ईरानी ट्रॉफी के लिए नमन बने शेष भारत एकादश के कप्तान

Updated: Fri, Feb 26 2016 19:34 IST

मुम्बई, 26 फरवरी | अगले महीने इस साल की रणजी विजेता मुम्बई के साथ होने वाले ईरानी कप-2016 के लिए शुक्रवार को शेष भारत एकादश टीम की घोषणा कर दी गई। विकेटकीपर बल्लेबाज नमन ओझा इस टीम के कप्तान हैं। ईरानी कप के लिए रणजी चैम्पियन और शेष भारत एकादश के बीच टक्कर होती है। इस साल मुम्बई ने सौराष्ट्र को पारी के अंतर से हराकर 41वीं बार यह खिताब जीता है।

ईरानी कप-2016 मुकाबला 6 से 10 मार्च के बीच मुम्बई में खेला जाएगा। यह मुकाबला ब्रेबॉर्न स्टेडियम में होगा। ओझा ने भारत के लिए एक टेस्ट, एक वनडे मैच और दो टी-20 मैच खेले हैं। इस मैच को जेडआर ईरानी कप नाम दिया गया है। ईरानी 1928 से 1970 तक बीसीसीआई से जुड़े रहे थे। बीते साल कर्नाटक ने शेष भारत एकादश को हराकर यह ट्रॉफी अपने नाम की थी।

टीम : केएस भरत, फैज फजल, करुण नायर, शेल्डन जैक्सन, नमन ओझा (कप्तान), स्टुअर्ट बिन्नी, शाहबाज नदीम, जयंत यादव, नत््नथू सिंह, जयदेव उनादकट, बरिंदर सरन, कृष्णा दास, सुदीप चटर्जी, इयान देव सिंह और अक्षय वाकहारे।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें