नरेंद्र हिरवानी के खिलाफ युवा क्रिकेटर को अपशब्द कहने का आरोप
इंदौर/20 दिसंबर (CRICKETNMORE) । पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर और मध्यप्रदेश की रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट चयन समिति के अध्यक्ष नरेंद्र हिरवानी के खिलाफ एक युवा क्रिकेटर ने फोन पर बातचीत के दौरान अपशब्दों के इस्तेमाल का आरोप लगाते हुए मध्यप्रदेश क्रिकेट संगठन (एमपीसीए) को शिकायत की है। इस शिकायत पर जांच शुरू हो गयी है।
एमपीसीए के सचिव मिलिंद कनमड़ीकर ने बातचीत में पुष्टि की कि हिरवानी के कथित अभद्र बर्ताव को लेकर संगठन को प्रदेश के क्रिकेटर उदित बिरला की शिकायत मिली है।
कनमड़ीकर ने कहा, ‘‘हम इस शिकायत में हिरवानी के खिलाफ लगाये गये आरोपों की जांच कर रहे हैं। हमने हिरवानी को पत्र लिखकर इन आरोपों पर अपना पक्ष रखने को कहा है।’’ हिरवानी के खिलाफ एमपीसीए में शिकायत करने के बाद हालांकि बिरला मीडिया से खुलकर बातचीत करने से बच रहे हैं, लेकिन मामले की जानकारी रखने वाले सूत्रों के मुताबिक इस 25 वर्षीय क्रिकेटर का आरोप है कि हिरवानी ने हाल ही में उसे फोन पर तब अपशब्द कहे, जब उसने मौजूदा रणजी सत्र में मध्यप्रदेश की टीम में शामिल होने के लिये पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर को कथित तौर पर एसएमएस कर अपनी दावेदारी जतायी।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप