प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोहली एंड कंपनी को दी ऐतिहासिक जीत की शुभकामनाएं

Updated: Mon, Jan 07 2019 15:26 IST
Twitter

7 जनवरी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को भारतीय क्रिकेट टीम को आस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मिली ऐतिहासिक जीत पर की बधाई दी है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय टीम ने 71 साल का सूखा समाप्त करते हुए आस्ट्रेलिया के खिलाफ उसी के घर में खेली गई टेस्ट सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया है।

भारत और आस्ट्रेलिया के बीच चौथा और अंतिम टेस्ट मैच बारिश के कारण ड्रॉ हो गया था और ऐसे में भारत ने इस सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया। 

भारतीय टीम की आस्ट्रेलिया में उसी के खिलाफ टेस्ट सीरीज में यह पहली जीत है और वह यह उपलब्धि हासिल करने वाली पहली एशियाई टीम भी है। 

इस उपलब्धि पर टीम को बधाई देते हुए मोदी ने ट्वीट किया, "आस्ट्रेलिया में भारतीय क्रिकेट टीम की ऐतिहासिक जीत। इस सीरीज जीत के लिए टीम को बधाई। इस सीरीज में कई यादगार प्रदर्शन और टीम का मजबूत काम नजर आया। आने वाले मैचों के लिए टीम को शुभकामनाएं।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें