CPL 2025: Naseem Shah ने डाला बुलेट बॉल, Tim Seifert के उड़ गए तोते; देखें VIDEO
कैरेबियन प्रीमियर लीग 2025 (CPL 2025) का 15वां मुकाबला शुक्रवार, 29 अगस्त डैरेन सैमी क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था जहां सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स टीम के पाकिस्तानी तेज गेंदबाज़ नसीम शाह (Naseem Shah) ने गज़ब की गेंदबाज़ी की और अपने कोटे के 4 ओवर में सेंट लूसिया किंग्स के खिलाफ सिर्फ 35 रन देकर 2 विकेट चटकाए। गौरतलब है कि इसी बीच नसीम ने विपक्षी टीम के सलामी बल्लेबाज़ टिम सेफर्ट (Tim Seifert) को क्लीन बोल्ड करते हुए आउट किया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, ये पूरा नज़ारा सेट लूसिया किंग्स की इनिंग के 15वें ओवर में देखने को मिला। यहां नसीम शाह सेंट किट्स के लिए अपने कोटे का तीसरा ओवर करने आए थे जिसकी चौथी गेंद पर उन्होंने अपनी रफ्तार से धमाल मचाते हुए 68 रनों पर बैटिंग कर रहे खिलाड़ी टिम सेफर्ट के तोते उड़ाए।
CPL के आधिकारिक एक्स अकाउंट से टिम सेफर्ट के विकेट का वीडियो साझा किया गया है जिसमें देखा जा सकता है कि नसीम ओवर का चौथा गेंद डालते हुए लेग स्टंप को टारगेट करते हैं जिस पर टिम सेफर्ट एक बड़ा शॉट मारने की कोशिश में अपना विकेट गंवाते हैं।
गौरतलब है कि नसीम का ये बॉल इतना तेज होता है कि टिम सेफर्ट अपना शॉट खेलते हुए बॉल को पूरी तरह मिस कर देते हैं और क्लीन बोल्ड हो जाते हैं। आउट होने के बाद टिम सेफर्ट का रिएक्शन देखने लायक होता है, वो पूरी तरह हैरान होते हैं। आप ये वीडियो नीचे देख सकते हो।
Also Read: LIVE Cricket Score
ये भी जान लीजिए कि इस मुकाबले में सेंट लूसिया किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी थी जिसके बाद सेंट किंस्ट की टीम ने मोहम्मद रिज़वान की नाबाद 60 रनों की पारी के दम पर 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 177 रन बनाए। इसके जवाब में सेंट लूसिया किंग्स के लिए टिम सेफर्ट (68) और जॉनसन चार्ल्स (47) ने मैच विनिंग इनिंग खेली जिसके दम पर टीम ने 17 ओवर में 180 रनों का लक्ष्य हासिल किया और ये मुकाबला 7 विकेट से जीता।