'बुमराह से अच्छा बॉलर नसीम शाह है', पाकिस्तानी पेसर ने दिया बोल्ड स्टेटमेंट
इस समय ज्यादातर दिग्गज और क्रिकेट पंडित भारतीय क्रिकेट टीम के तेज़ गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज मानते हैं लेकिन पाकिस्तान के तेज गेंदबाज इहसानुल्लाह ये नहीं मानते हैं। इहसानुल्लाह का मानना है कि पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ नसीम शाह जसप्रीत बुमराह से बेहतर गेंदबाज हैं।
एक वनडे और चार टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करने वाले इहसानुल्लाह के इस दावे के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें काफी ट्रोल भी किया जा रहा है क्योंकि फैंस ये मानने को तैयार नहीं हैं कि नसीम शाह बुमराह से बेहतर गेंदबाज हैं। गौरतलब है कि बुमराह को सभी प्रारूपों में दुनिया का सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज माना जाता है। पीठ की सर्जरी के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के बाद से ही वो शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं।
दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने भारत की एशिया कप 2023 जीत में अहम भूमिका निभाई और फिर पिछले साल आईसीसी पुरुष क्रिकेट वर्ल्ड कप में बल्लेबाजों को अपनी धुन पर नचाया। बुमराह ने दक्षिण अफ्रीका दौरे और इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में टेस्ट क्रिकेट में भी अपनी शानदार गेंदबाजी जारी रखी। सबसे बड़ी बात ये है कि उन्हें भारत की टी-20 वर्ल्ड कप 2024 की जीत में प्लेयर-ऑफ-द-टूर्नामेंट घोषित किया गया था।
बुमराह ने प्रतियोगिता में 4.50 की इकॉनमी रेट से 15 विकेट चटकाए थे। हालांकि, हाल ही में एक बातचीत में, इहसानुल्लाह ने कहा कि नसीम उनकी तुलना में कहीं बेहतर गेंदबाज हैं। उन्होंने कहा, "अगर देखा जाए तो जसप्रीत बुमराह से अच्छा गेंदबाज नसीम शाह है। नसीम शाह भी ऐसे ही 2022 टी-20 वर्ल्ड कप में परफॉर्म कर रहा था। कोई बात नहीं, एक साल ऐसा आता है कोई प्रदर्शन करता है या नहीं, फिर भी नसीम शाह उससे अच्छा है।”
Also Read: Funding To Save Test Cricket
इहसानुल्लाह के इस बयान के बाद भारतीय फैंस उनके पीछे पड़ गए हैं, जो कि लाज़मी भी है क्योंकि भारतीय फैंस अपने खिलाड़ियों के बारे में कुछ भी गलत तो नहीं सुन सकते।