WATCH: नासिर हुसैन ने पीछे से आकर मारा साथी को थप्पड़, कमेंट्री बॉक्स का वीडियो हुआ वायरल
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे चौथे एशेज टेस्ट मैच का तीसरा दिन पूरी तरह से इंग्लिश टीम के नाम रहा। पहले इंग्लिश बल्लेबाजों ने बल्ले से कहर बरपाया और फिर मार्क वुड की अगुवाई में गेंदबाजों ने गदर मचाया। अब चौथे दिन के खेल से पहले परिस्थिति ये है कि इंग्लिश टीम 162 रन आगे है जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दूसरी पारी में भी अपने 4 विकेट गंवा दिए हैं और अब ऑस्ट्रेलिया को कोई चमत्कार ही बचा सकता है।
तीसरे दिन के खेल के दौरान इंग्लैंड के खिलाड़ी ही छाए रहे फिर चाहे वो मैदान की बात हो या फिर कमेंट्री बॉक्स की बात हो। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने तीसरे दिन कमेंट्री बॉक्स में कुछ ऐसा कर दिया जिसके चलते वो सुर्खियों में आ गए। दरअसल, हुसैन ने चौथे एशेज टेस्ट के दौरान कमेंट्री कर रहे अपने पूर्व साथी और सह-कमेंटेटर मार्क बुचर को थप्पड़ मार दिया।
हुआ ये कि बुचर कमेंट्री बॉक्स में इंग्लैंड के 2002 के ऑस्ट्रेलिया दौरे को याद करते हुए हुसैन की कप्तानी के फैसले की आलोचना कर रहे थे। घटना का संदर्भ ये है कि बुचर ने 2002 के दौरे के दौरान ब्रिस्बेन के गाबा में पहले गेंदबाजी करने के नासिर के फैसले की आलोचना की थी और कमेंट्री बॉक्स में जब बुचर इस बारे में बात कर रहे थे तो पीछे से आकर हुसैन ने उनके सिर पर थप्पड़ मार दिया।
Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule
स्काई स्पोर्ट्स द्वारा साझा किए गए वीडियो में देखा जा सकता है जब नासिर हुसैन पीछे से आकर बुचर को थप्पड़ मारते हैं तो कमेंट्री बॉक्स में मौजूद रिकी पोंटिंग भी अपनी हंसी नहीं रोक पाते हैं। एशेज 2023 की बात करें तो पैट कमिंस की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलिया पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है, हालांकि इंग्लिश टीम ने हेडिंग्ले में तीसरा टेस्ट जीता था। इस सीरीज को जीतने के लिए बेन स्टोक्स की कप्तानी वाली टीम को बाकी दोनों मैच जीतने होंगे और बेन स्टोक्स की टीम फिलहाल ये करती हुई नजर आ रही है।