क्या Ellyse Perry का सबसे बड़ा रिकॉर्ड तोड़ पाएंगी Nat Sciver-Brunt? WPL में इतिहास रचने के लिए बनाने हैं सिर्फ इतने रन

WPL 2025 का एलिमिनेटर मुकाबला गुरुवार 13 मार्च को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) के बीच ब्रेबोर्न स्टेडियम, मुंबई में खेला जाएगा। आपको बता दें कि इस बड़े मुकाबले के दौरान MI की स्टार ऑलराउंडर नेट साइवर ब्रंट (Nat Sciver-Brunt) आरसीबी की स्टार ऑलराउंडर एलिस पेरी (Ellyse Perry) का WPL टूर्नामेंट का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़कर अपने नाम कर सकती हैं।
WPL में इतिहास रच सकती हैं नेट साइवर ब्रंट
वुमेंस प्रीमियर लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने का महारिकॉर्ड रॉयल चैलेंर्ज बेंगलुरु की दिग्गज ऑलराउंडर एलिस पेरी के नाम दर्ज है। उन्होंने 25 मैचों में 64.80 की औसत और 132.96 की स्ट्राइक रेट से बैटिंग करते हुए 972 रन बनाकर ये कारनामा किया है।
हालांकि अब नेट साइवर ब्रंट ये रिकॉर्ड अपने नाम कर सकती हैं। गौरतलब है कि इंग्लिश खिलाड़ी को ऐसा करने के लिए एलिमिनेटर मैच में गुजरात जायंट्स के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेलते हुए कम से कम 53 रन बनाने होंगे। आपको बता दें कि फिलहाल ब्रंट के नाम WPL में 27 मैचों में 920 रन दर्ज हैं। यानी अगर वो GG के सामने 53 रन की पारी खेलती हैं तो वो WPL में अपने 973 रन पूरे कर लेंगी और इसी के साथ WPL टूर्नामेंट में इतिहास रचते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वालीं खिलाड़ी भी बन जाएंगी। फिलहाल ब्रंट इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर हैं। उनसे ऊपर एलिस पेरी के अलावा मेग लैनिंग (26 मैचों में 939 रन) भी मौजूद है।
गज़ब की फॉर्म में है मुंबई इंडियंस की स्टार खिलाड़ी
Also Read: Funding To Save Test Cricket
WPL 2025 में मुंबई इंडियंस की स्टार ऑलराउंडर नेट साइवर ब्रंट कमाल की फॉर्म में दिखीं हैं। आलम ये है कि वो 8 मैच खेलकर 69.33 की औसत से 416 रन जड़ चुकीं हैं। आपको बता दें कि वो वुमेंस प्रीमियर लीग के इतिहास की पहली ऐसी खिलाड़ी बन गईं हैं जिन्होंने किसी एक सीजन में 400 या उससे ज्यादा रन बनाए हों। उनके अलावा कोई भी दूसरा खिलाड़ी ये कारनामा नहीं कर पाया है। ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि वो एलिमिनेटर मैच में अपने बैट से धमाल मचाकर एलिस पेरी का WPL टूर्नामेंट में सर्वाधिक रनों के रिकॉर्ड को भी तोड़ पाती हैं या नहीं।