ICC ODI Rankings: स्मृति मंधाना के लिए बुरी खबर, अब नहीं रहीं नंबर वन वनडे बल्लेबाज़

Updated: Tue, Jul 29 2025 17:49 IST
Image Source: Google

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने महिलाओं की ताजा वनडे रैंकिंग जारी कर दी है और इस लेटेस्ट अपडेट में भारतीय बल्लेबाज़ स्मृति मंधाना के लिए बुरी खबर सामने आई है। मंधाना ने आईसीसी महिला वनडे रैंकिंग में अपना नंबर 1 स्थान खो दिया है और 29 जुलाई को लेटेस्ट अपडेट के अनुसार इंग्लैंड की कप्तान नैट साइवर-ब्रंट महिला रैकिंग में दुनिया की नंबर वन वनडे बल्लेबाज बन गई हैं।

मंधाना ने पिछले महीने श्रीलंका और साउथ अफ्रीका के साथ त्रिकोणीय सीरीज में अपने प्रदर्शन के दम पर लगभग छह साल बाद नंबर 1 स्थान हासिल किया था। हाल ही में संपन्न इंग्लैंड बनाम भारत महिला वनडे सीरीज में, मंधाना ने तीन मैचों में 115 रन बनाए। दूसरी ओर, साइवर-ब्रंट ने तीन मैचों में 160 रन बनाए, जिसमें अंतिम वनडे में 98 रन की जुझारू पारी भी शामिल है, जो अंततः व्यर्थ गई और भारत ने सीरीज जीत ली।

जुलाई 2023 में नंबर 1 स्थान हासिल करने के बाद, 2025 में ये पहली बार है जब इंग्लैंड की इस ऑलराउंडर ने नंबर 1 स्थान हासिल किया है। तब से, वो साउथ अफ्रीका की कप्तान लॉरा वोल्वार्ड्ट और भारत की मंधाना के बाद शीर्ष 5 में बनी हुई हैं। भारत की ओर से, कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी चेस्टर-ले-स्ट्रीट में खेले गए सीरीज़ के निर्णायक मैच में अपने शानदार शतक की बदौलत रैंकिंग में सुधार किया। हरमनप्रीत ने 84 गेंदों पर 102 रन बनाए और इस तरह रैंकिंग में 10 पायदान ऊपर चढ़कर 10वें स्थान पर पहुंच गईं।

Also Read: LIVE Cricket Score

उन्होंने इंग्लैंड सीरीज़ का अंत 126 रनों के साथ दूसरी सबसे ज़्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी के रूप में किया। जेमिमा रोड्रिग्स भी दो पायदान ऊपर चढ़कर  13वें स्थान पर पहुंच गईं। जेमिमा ने सीरीज़ के दौरान खेले गए तीन मैचों में 101 रन बनाए। गेंदबाजों की रैंकिंग में, दीप्ति शर्मा चौथे स्थान पर बनी रहीं। वो रैंकिंग में शीर्ष पर चल रही सोफी एक्सेलस्टोन और ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी ऐश गार्डनर और मेगन शुट्ट से पीछे हैं। दीप्ति ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों में एक विकेट लिया और 92 रन बनाए।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें