WPL की टॉप क्रिकेटर: जापान में जन्म,एक डिप्लोमैट की बेटी जो एग फ्रीजिंग ट्रीटमेंट के लिए चर्चा में रही
जब डब्ल्यूपीएल (WPL) 2026 के लिए टीम बनाने की खबरें आना शुरू ही हुआ था तो सबसे ज्यादा हैरान करने वाली खबर मुंबई इंडियंस कैंप से आई- ऑलराउंडर नेट साइवर-ब्रंट (Nat Sciver-Brunt) को रिटेंशन लिस्ट में नंबर 1 खिलाड़ी (कॉन्ट्रैक्ट:3.50 करोड़ रुपये) रखा, न कि अपनी दो टाइटल जीतने वाली कप्तान हरमनप्रीत कौर को।
पहले सीजन के लिए ऑक्शन में ये मालूम होने के बावजूद कि हरमन जिस टीम में होंगी कप्तान बनेंगी और शानदार बैटर तो वे हैं ही, तब भी मुंबई इंडियंस ने उन्हें सिर्फ 1.80 करोड़ रुपये प्रति सीज़न के कॉन्ट्रैक्ट पर खरीद लिया। 3 सीजन के बाद, हरमन के पास मौका था इस कमी में सुधार का। ये तो बाद में पता चला कि इस बार हरमन ने, टीम की मजबूती को ध्यान में रख, साइवर-ब्रंट के लिए अपना नंबर 1 कॉन्ट्रैक्ट छोड़ दिया क्योंकि एक कप्तान के तौर पर वह साइवर-ब्रंट को किसी भी कीमत पर अपनी टीम में चाहती थीं।
दुनिया में सबसे ज्यादा डिमांड वाली फ्रेंचाइजी खिलाड़ियों में से एक हैं साइवर-ब्रंट और उनका ये रूतबा तो तभी पता चल गया था जब डब्ल्यूपीएल के पहले ऑक्शन में किसी विदेशी के सबसे ज्यादा कीमत वाले कॉन्ट्रैक्ट का रिकॉर्ड बनाया था। 2023 के उस ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने लगभग £320,000 (3.2 करोड़ रुपये) में खरीदा और इसी के साथ वे यूके की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली महिला एथलीट में से एक बन गईं। इसीलिए, इस बार साइवर-ब्रंट को पिछले कॉन्ट्रैक्ट से बेहतर पैकेज देकर ही रोक सकते थे और हरमन ने अपना नंबर 1 कॉन्ट्रैक्ट छोड़ दिया।
डब्ल्यूपीएल में साइवर-ब्रंट का रिकॉर्ड उन्हें इस इवेंट की सबसे कामयाब स्टोरी में से एक साबित करता है: 29 पारी, 1027 रन (सबसे ज्यादा), टॉप स्कोर 80*, 46.68 औसत और 141.85 स्ट्राइक रेट जिसमें 8 फिफ्टी शामिल तथा 32 विकेट (सबसे बेहतर 3/18), 22.28 औसत और 7.66 इकॉनमी से। ये रिकॉर्ड इस बात का सबूत है कि ऑलराउंडर साइवर-ब्रंट के बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद में जो इन्वेस्टमेंट किया वह सही था और वह डब्ल्यूपीएल में एक शानदार परफॉर्मर हैं:
* डब्ल्यूपीएल में 1000 रन बनाने वाली पहली और अकेली बैटर।
* 2025 डब्ल्यूपीएल सीजन में मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर (MVP) और ऑरेंज कैप (सबसे ज्यादा रन) के अवार्ड और मुंबई इंडियंस के लिए टाइटल।
वैसे 2025 में साइवर-ब्रंट ने द हंड्रेड में भी 1000 रन का रिकॉर्ड बनाया- इस इवेंट में ये रिकॉर्ड बनाने वाली पहली बल्लेबाज (पुरुष या महिला दोनों से) और वह भी 30 मैच में। 2025 का कैलेंडर साल खत्म होने पर जिस भी जानकार ने अपनी वूमन टीम ऑफ द ईयर चुनी, उसमें साइवर-ब्रंट का नाम जरूर है। इसी साल में, क्रिकेट में सबसे मुश्किल ड्यूटी में से एक, इंग्लैंड टीम की कप्तानी संभाली और वह भी एशेज में इंग्लैंड की बुरी तरह से हार के बाद। टीम को और बिखरने से रोकने का काम दिया था बोर्ड ने उन्हें।
उसके बाद इंग्लैंड के लिए, वर्ल्ड कप भी कोई ख़ास कामयाब नहीं रहा, लेकिन साइवर-ब्रंट इंग्लैंड की टॉप बल्लेबाज़ रहीं, हमेशा टीम को मुश्किल से निकालने के लिए तैयार। साइवर-ब्रंट से जुड़े दो अजीब फैक्ट जो आमतौर पर चर्चा में नहीं आते:
* जन्म टोक्यो में हुआ था- इसलिए डब्ल्यूपीएल खेलने वाली जापान में जन्मी पहली खिलाड़ी होने का रिकॉर्ड उनके नाम। तब पहचान नैट साइवर के नाम से थी- पोलैंड और नीदरलैंड में शुरू की पढ़ाई, उसके बाद इंग्लैंड में सरे के एप्सम कॉलेज में पढ़ाई पूरी की। नीदरलैंड में बड़े होते हुए क्रिकेट सीखा, लेकिन फुटबॉल और बास्केटबॉल भी खेला। इंग्लैंड जाने पर क्रिकेट को गंभीरता से खेलना शुरू किया।
2013 में डेब्यू, उसके बाद से लगातार क्रिकेट बेहतर हुई। ग्राउंड पर सबसे पहले चर्चा मिली 2017 वनडे वर्ल्ड कप में जहां कई बैटिंग रिकॉर्ड बनाए और इंग्लैंड को वर्ल्ड कप जिताने में बड़ी भूमिका निभाई।
* मां जूलिया लॉन्गबॉटम एक डिप्लोमैट हैं। इस समय जापान में यूके की एम्बेसडर। अपनी पहले की पोस्टिंग में जब वे जापान में थीं तब नैट का जन्म 1992 में टोक्यो में हुआ था।
कुछ और ख़ास उपलब्धि:
* 2013 में, ब्रिजटाउन में न्यूज़ीलैंड के विरुद्ध एक ट्राई-सीरीज़ मैच में, टी20 इंटरनेशनल में हैट्रिक लेने वाली पहली इंग्लिश क्रिकेटर (पुरुष या महिला) बनीं।
* 2014 में, ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट डेब्यू पर एक रन से 50 नहीं बनाया।
* वर्ल्ड कप 2017: दो 100 और फिर फाइनल में एक 50 बनाया।
* वर्ल्ड कप 2022: फिर से दो 100 जिसमें टाइटल का फैसला करने वाले मैच में 148* रन।
* पहले सीजन में मेलबर्न स्टार्स के लिए WBBL में डेब्यू किया और इस टूर्नामेंट में 6 लगाने वाली पहली महिला बनीं।
* 2024 एशेज में इंग्लैंड की हार के बाद हीथर नाइट की जगह इंग्लैंड की नई कप्तान बनीं और उसके बाद साइवर-ब्रंट ने कहा था, 'मैं अपने खिलाड़ियों को उनका सबसे बेहतर प्रदर्शन करने के लिए तैयार करूंगी।' अपने डेब्यू के बाद से टीम की ख़ास खिलाड़ी, तीन साल नाइट के साथ उप-कप्तान थीं। इसीलिए जब इंग्लैंड के खराब एशेज टूर के बाद नया कप्तान बनाने की बात आई तो वह सबसे आगे और शायद अकेली दावेदार थीं।
* टीम में साथ खेली कैथरीन के साथ शादी की। दोनों का एक बेटा है : थियो। 2024 में नेट ने एग-फ्रीजिंग ट्रीटमेंट करवाया और अनोखा रिकॉर्ड ये कि इस ट्रीटमेंट के लिए एक इंटरनेशनल मैच न खेला (2024 में पाकिस्तान के विरुद्ध पहला टी20) और इस तरह कोई मैच न खेलने की अजीब-अजीब वजह की लिस्ट में एक और जुड़ गई। एग फ्रीजिंग ट्रीटमेंट उस महिला के लिए भविष्य में बच्चे पैदा करने का विकल्प है और साइवर-ब्रंट क्रिकेट खेलना बंद करने के बाद अपना बच्चा पैदा करना चाहती हैं।
चरनपाल सिंह सोबती