ड्वेन ब्रावो अब इस खूबसूरत अभिनेत्री पर फिदा, दोनों की फोटो जमकर हो रही है वायरल

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

14 अप्रैल, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। चेन्नई सुपरकिंग्स आईपीएल 2018 में लगातार 2 मैच जीतकर पॉइट्स टेबल में नंबर वन पर काबिज हो गई है। चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम ने लगातार रोमांचक मैच में जीत हासिल कर क्रिकेट फैन्स को झुमने का मौका दिया है। 

आईपीएल के 8 कप्तानों की हॉट वाइफ्स और गर्लफ्रेंड,देखें PICS 

पहले मैच में जहां द्वेन ब्रावो ने कमाल की पारी खेलकर चेन्नई सुपरकिंग्स को जीत दिलाई तो वहीं दूसरे मैच सैम बिलिंग्स और रवींद्र जडेजा ने मिलकर सीएसके को जीत दिलाई थी। 

चेन्नई सुपरकिंग्स में ड्वेन ब्रावो एक चैंपियन है ऐसे में हर क्रिकेट फैन्स उनके परफॉर्मेंस को हर मैच में देखना चाहता है। वहीं दूसरी ओर ड्वेन ब्रावो अपनी अदाओं से लड़कियों पर भी जादू बिखरने में सफल रहे हैं।

हाल ही में ड्वेन ब्रावो का एक फोटो वायरल हुआ है जिसमें वो वॉलूीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री नताशा सुरूी के साथ नजर आ रहे हैं।

दरअसल नताशा सुरी और ड्वेन ब्रावो को मुंबई के होटल में एक साथ देखा गया है। दोनों कॉफी पीते हुए दिखाई दे रहे हैं। नताशा सुरी ने अपने और ड्वेन ब्रावो के साथ फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर करी है। दोनों की फोटो काफी वायरल हो रही है।

कहा जाता है कि नताशा सुरी की मुलाकात ड्वेन ब्रावो से 10 साल पहले हुई थी और वो दोनों अब काफी अच्छे दोस्त हो गए हैं।

नताशा सुरी के साथ ड्वेन ब्रावो की चर्चे अब सोशल साइट्स पर धूम मचा रही है।

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें