नाथन लियोन ने तोड़ा जेम्स एंडरसन का रिकॉर्ड, AUS टेस्ट इतिहास मे ऐसा करने वाले तीसरे गेंदबाज बने

Sri Lanka vs Australia 2nd Test: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर नाथन लियोन (Nathan Lyon) ने गाले इंटरनेशनल स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे औऱ आखिरी टेस्ट मैच की दूसरी पारी में दिनेश चांदीमल को अपना पहला शिकार बनाया। इसके साथ ही लियोन ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 550 विकेट पूरे कर लिए।
ऑस्ट्रेलिया के तीसरे खिलाड़ी
लियोन ऑस्ट्रेलिया के तीसरे औऱ दुनिया के सातवें गेंदबाज बन गए हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 550 या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं । मुथैलया मुररलीधरन, शेन वॉर्न, जेम्स एंडरसन,अनिल कुंबले, स्टुअर्ट ब्रॉड और ग्लेन मैक्ग्राथ ने ही यह कारनामा किया था।
एंडरसन- ब्रॉड का रिकॉर्ड तोड़ा
लियोन टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 550 विकेट लेने के मामले में पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं। लियोन ने 136 टेस्ट मैच की 253 पारियों में यह मुकाम हासिल कर जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड का रिकॉर्ड तोड़ा। एंडरसन 140 टेस्ट औऱ ब्रॉड 156 टेस्ट में इस आंकड़े तर पहुंचे थे।
टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 550 विकेट
मुथैयी मुरलीधरन- 94 मैच
अनिल कुंबले- 115 मैच
शेन वॉर्न- 117 मैच
ग्लेन मैक्ग्रार्थ- 121 मैच
नाथन लियोन- 136 टेस्ट
जेम्स एंडरसन- 140 मैच
स्टुअर्ट ब्रॉड- 156 मैच
तीसरे दिन के खेल के दौरान ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी मे 414 रनों पर ऑलआउट हुई। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 157 रनों की विशाल बढ़त हासिल की। ऑस्ट्रेलिया के लिए एलेक्स कैरी ने 156 रन और कप्तान स्टीव स्मिथ ने 131 रन की पारी खेली।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
गौरतलब है कि इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने पहली पारी में दिनेश चांदीमल (74 रन) औऱ कुसल मेंडिस (नाबाद 85 रन) के अर्धशतकों के दम पर 257 रन बनाए थे।