नाथन लॉयन ने रचा इतिहास, महान ग्लैन मैकग्राथ के इस बड़े रिकॉर्ड को तोड़ा
5 सितंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। बांग्लादेश के खिलाफ चटगांव में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लॉयन ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। लॉयन एशिया में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों में दूसरे नंबर पर आ गए हैं।
नाथन लॉयन ने पहली पारी में बांग्लादेश के सात खिलाड़ियों को आउट किया। इसके साथ ही उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के एशिया में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में महान तेज गेंदबाज ग्लैन मैकग्राथ को पछाड़ दिया है। पहली पारी को मिलाकर एशिया में लॉयन ने 77 विकेट हासिल कर लिए हैं। जबकि मैकग्राथ ने अपने पूरे करियर के दौरान एशिया में 72 विकेट लिए थे।क्रिकेटर इरफान पठान की वाइफ की खूबसूरती देख उड़ जाएंगे आपके होश PHOTOS
इस मामले में शेन वॉर्न पहले स्थान पर हैं। जिन्होंने अपने करियर के दौरान एशिया में 127 विकेट हासिल किए थे।
इससे पहले कप्तान मुश्फिकुर रहीम (68) और सब्बीर रहमान (66) की अर्धशतकीय पारियों और अंत में नासिर हुसैन की 45 रन की पारी दम पर बांग्लादेश ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी पहली पारी में 305 रन बनाए हैं।
आस्ट्रेलिया की ओर से स्पिनर नाथन लॉयन ने 7 विकेट और एस्टन एगर ने 2 विकेट लिए हैं।क्रिकेटर इरफान पठान की वाइफ की खूबसूरती देख उड़ जाएंगे आपके होश PHOTOS