RECORD: नाथन लियोन ने रचा इतिहास,भारत के खिलाफ अपने देश में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने

Updated: Tue, Dec 18 2018 10:41 IST
Twitter

18 दिसंबर,(CRICKETNMORE)। बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन के कारण भारत को पर्थ स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में मेजबान ऑस्ट्रेलिया के हाथों 146 रन से करारी हार का सामना करना पड़ा। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-1 से बराबरी हासिल कर ली है। 

ऑस्ट्रेलिया की इस जीत के हीरो रहे नाथन लियोन, जिन्होंने पहली पारी में 5 विकेट को मिलाकर कुल 8 विकेट अपने नाम किए। इस दौरान उन्होंने एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। 

लियोन ने ऑस्ट्रेलियाई की धरती पर भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। इस सीरीज में खेले गए दो टेस्ट मैचों में 16 विकेट के साथ उन्होंने अब तक भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में 46 विकेट हासिल कर लिए हैं। 

इस मामले में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व गेंदबाज ब्रैट ली के रिकॉर्ड को तोड़ा है। ली ने भारत के खिलाफ अपनी सरजमीं पर खेले गए टेस्ट मैचों में 45 विकेट हासिल किए थे। 
अब भारत औऱ ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। 
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें