AUSvNZ: नाथन लियोन ने 5 विकेट लेकर रचा इतिहास,तोड़ा इंग्लैंड के ऑलराउंडर इयान बॉथम का रिकॉर्ड
5 जनवरी,नई दिल्ली। सिडनी में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन नाथन लियोन की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर न्यूजीलैंड की पहली पारी सिर्फ 251 रनो पर ढेर हो गई है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 454 रन बनाए थे, जिसके चलते मेजबान टीम को दूसरी पारी में 203 रनों की विशाल बढ़त मिली।
लियोन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 68 रन देकर 5 विकेट हासिल किए हैं। इसके साथ ही उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में विकेटों के मामले में इंग्लैंड के महान ऑलराउंडर इयान बॉथम को पछाड़ दिया।
इस पारी के बाद लियोन के 385 विकेट हो गए और वह सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में 17वें नंबर पर पहुंच गए हैं। वहीं बॉथम ने 102 टेस्ट मैचों में 383 विकेट अपने खाते में डाले थे।
बता दें मेजबान ऑस्ट्रेलिया पहले दोनों टेस्ट मैच जीतकर पहले ही सीरीज पर कब्जा कर चुकी है।