VIDEO: रोहित शर्मा को निगल गई पिच, चाहकर भी बल्ला नहीं लगा सके हिटमैन
IND vs AUS Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में नाथन लायन टीम इंडिया के बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटे। दूसरे दिन के पहले सेशन में ही नाथन लायन ने टीम इंडिया के टॉप 3 को आउट कर भारतीय खेमे में खलबली मचा दी है। नाथन लायन (Nathan Lyon) द्वारा लिए गए विकेट में सबसे बड़ा विकेट टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का था। इनफॉर्म बल्लेबाज रोहित शर्मा नाथन लायन की गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए थे।
20वें ओवर की दूसरी गेंद पर नाथन लायन ने तेज गेंद फेंकी रोहित शर्मा गेंद की लेंथ को जज करने से चूक गए थे। नाथन लायन की गेंद तेजी से जाते हुए थोड़ा मुड़ती है, रोहित बैक फुट पर जाते हैं और वह लाइन के पार आने की कोशिश करते हैं। पैड बल्ले के रास्ते को अवरुद्ध कर देता है और रोहित शर्मा हद से ज्यादा नीची रही गेंद पर क्लीन बोल्ड हो जाते हैं।
आउट होने से पहले रोहित शर्मा ने 2 चौकों की मदद से अपनी पारी में 32 रन बनाए थे। मालूम हो कि पहले टेस्ट मैच में रोहित शर्मा ने शतक जड़ा था। खबर लिखे जाने तक टीम इंडिया ने 3 विकेट के नुकसान पर 63 रन बना लिए हैं। विराट कोहली 7 और श्रेयस अय्यर 3 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। रोहित शर्मा 32 के अलावा केएल राहुल ने 17 और चेतेश्वर पुजारा ने 0 बनाए।
यह भी पढ़ें: VIDEO: अश्विन ने दी मांकडिंग करने की धमकी, डर के मारे स्टंप्स के पीछे खड़े हुए लाबुशेन
बता दें कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम की पहली पारी 263 रनों पर सिमट गई थी। ऑस्ट्रेलिया के लिए उस्मान ख्वाजा ने सबसे ज्यादा 81 रनों की पारी खेली वहीं पीटर हैंड्सकॉम्ब 72 रन बनाकर नाबाद रहे। टीम इंडिया के लिए मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए वहीं अश्विन और जडेजा ने 3-3 विकेट लिए। टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में श्रेयस अय्यर को सूर्यकुमार यादव की जगह शामिल किया गया है।