WATCH: आउट थे नाथन लायन, लेकिन वॉक करते-करते बर्बाद कर दिया DRS

Updated: Fri, Dec 27 2024 10:01 IST
Image Source: Google

भारत के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की टीम 474 रनों पर ऑलआउट हो गई। दूसरे दिन मेजबान टीम 6 विकेट के नुकसान पर 311 रन से आगे खेलने उतरी थी और दूसरे दिन कुल स्कोर में 163 रन जोड़े। नाथन लायन आखिरी विकेट के रूप में आउट हुए और लायन जाते-जाते ऑस्ट्रेलिया का एक रिव्यू भी अपने साथ ले गए।

दरअसल, हुआ ये कि 123वें ओवर में जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी कर रहे थे और ओवर की चौथी गेंद सीधा लायन के पैड्स पर जा लगी जिसके बाद अंपायर ने अपनी उगली खड़ी करने में ज़रा सी भी देर नहीं लगाई। लायन ने भी अंपायर के आउट दिए जाने के बाद वॉक करना शुरू कर दिया था लेकिन जाते-जाते वो रिव्यू का इशारा भी कर गए जिसे देखकर कमेंटेटर्स भी हैरान रह गए।

हालांकि, ये रिव्यू भी लायन को ना बचा पाया क्योंकि गेंद ऑफ स्टंप के ऊपर लग रही थी और अंपायर का फैसला बरकरार रहा लेकिन लायन का रिव्यू लेना सोशल मीडिया पर उनकी ट्रोलिंग का कारण जरूर बन गया। इस घटना का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

इस मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के लिए शानदार बल्लेबाजी करते हुए स्टीव स्मिथ ने 197 गेंदों में 13 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 140 रन की पारी खेली। इसके अलावा मार्नस लाबुशेन ने 145 गेंदों में 72 रन. सैम कोनस्टास ने 65 गेंदों में 60 रन और उस्मान ख्वाजा ने 121 गेंदों में 57 रन की पारी खेली।वहीं, निचले क्रम में कप्तान पैट कमिंस ने 63 गेंदों में ताबड़तोड़ 49 रन बनाए। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने 4 विकेट, रविंद्र जडेजा ने 3 विकेट, आकाशदीप ने 2 विकेट औऱ वॉशिंगटन सुंदर ने 1 विकेट हासिल किया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें