AUS vs IND 1st Test: बदल जाएगा ऑस्ट्रेलिया का ओपनर! इन 3 घातक तेज गेंदबाज़ों के साथ बेहद खतरनाक होगी प्लेइंग-XI
Australia Playing XI For Perth Test: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का पहला मुकाबला शुक्रवार, 22 नवंबर से पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलिया अपनी टीम में कुछ बड़े बदलाव कर सकती है। ऑस्ट्रेलिया का सलामी बल्लेबाज़ बदल सकता है और टीम में एक नए खिलाड़ी को मौका भी मिल सकता है। यही वजह है आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं कि पर्थ टेस्ट में भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है।
नाथन मैकस्वीनी या जोश इंगलिश कर सकते हैं डेब्यू
ऑस्ट्रेलिया ने 25 वर्षीय अनकैप्ड प्लेयर नाथन मैकस्वीनी और जोश इंगलिश को पहले टेस्ट के लिए टीम में शामिल किया है। गौरतलब है कि इन दोनों में से किसी एक को पर्थ टेस्ट में अपना टेस्ट डेब्यू करते हुए ओपनिंग करने का मौका मिल सकता है।
नाथन मैकस्वीनी फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 34 मैचों की 67 पारियों में 2252 रन बनाकर ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा बने हैं। वहीं दूसरी तरफ 29 वर्षीय जोश इंगलिश देश के लिए 26 वनडे और 29 टी20 खेल चुके हैं। इंगलिश ने इंटरनेशनल लेवल पर खूब प्रभावित किया है, लेकिन उन्हें अभी भी अपने टेस्ट डेब्यू का इंतजार है।
3 घातक पेसर्स के साथ मैदान पर उतरेगी मेजबान टीम
पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में तेज गेंदबाज़ों को खूब मदद मिलती है, ऐसे में ऑस्ट्रेलिया अपने 3 सबसे घातक तेज गेंदबाज़ों के साथ भारतीय टीम की मुश्किलें बढ़ाना चाहेगी। मेजबान टीम कप्तान पैट कमिंस के अलावा स्टार बॉलर मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकती है। इनके अलावा एक स्पिनर नाथन लियोन बॉलिंग अटैक का हिस्सा हो सकते हैं।
ये भी जान लीजिए कि ऑस्ट्रेलिया के पास बॉलिंग अटैक में विविधता की कमी बिल्कुल नहीं होगी, क्योंकि टीम के लिए मार्नस लाबुशेन, ट्रेविस हेड, और मिचेल मार्श जैसे बल्लेबाज़ भी है जो कि बॉलिंग करके योगदान कर सकते हैं।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
Australia 1st Test Probable Playing XI : उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी/जोश इंगलिश, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), जोश हेजलवुड, नाथन लियोन।