नाथन लियोन ने विराट कोहली को किया आउट, भारतीय टीम पर पर्थ टेस्ट में हार का खतरा

Updated: Mon, Dec 17 2018 13:53 IST
Twitter

17 दिसंबर। पर्थ टेस्ट में भारत की उम्मीद पर नाथन लियोन ने इस वक्त पानी फेर दिया है। अपनी शानदार मिस्ट्री गेंद पर विराट कोहली को स्लिप में कैच कराकर भारत को दूसरी पारी में बड़ा झटका दिया है।

नाथन लियोन ने विराट कोहली को टेस्ट में 7 मौकों पर आउट कर कमाल कर दिया। टेस्ट क्रिकेट में नाथन लियोन ने कोहली को सबसे ज्यादा दफा आउट करने का रिकॉर्ड बना दिया है।

कोहली केवल 17 रन बनार आउट हुए। इस तरह भारत की टीम के 3 विकेट आउट हो गए हैं। भारत को जीत के लिए 287 रन बनानें हैं लेकिन जिस अंदाज में भारतीय बल्लेबाज पवेलियन लौट रहे हैं उससे भारत पर हार खतरा मडराने लगा है। देखें पूरा स्कोरकार्ड

भारत की उम्मीद अब रहाणे और मुरली विजय पर जा टीकी है। वैसे उम्मीद अब कम ही है कि भारत की टीम यह टेस्ट मैच जीत पाएगी। अब भारतीय टीम को यह टेस्ट मैच बचानी है तो किसी करिश्माई बल्लेबाजी की उम्मीद करनी होगी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें