ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका, स्टीव स्मिथ के बाद ये खिलाड़ी भी हुआ श्रीलंका दौरे से बाहर

Updated: Thu, Aug 25 2016 15:16 IST

25 अगस्त,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। श्रीलंका वन डे सीरीज से कप्तान स्टीव स्मिथ के बाहर होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम को एक औऱ बड़ा झटका लगा है। ऑस्ट्रेलिया टीम के तेज गेंदबाज नाथन कलटर नील पीठ में चोट के कारण दौरे से बाहर हो गए हैं। ये भी पढ़ें: विराट कोहली को झटका, गर्लफ्रेंड अनुष्का शर्मा ने किसी और से की सगाई

नाथन बिना इस दौरे पर बिना कोई मैच खेले कप्तान स्मिथ के साथ वापस ऑस्ट्रेलिया लौट गए हैं।  ये भी पढ़ें: आशीष नेहरा के बाद टीम इंडिया में वापसी करेगा ये दिग्गज गेंदबाज

ऑस्ट्रेलिया के लिए 16 वन डे औऱ 17 टी20 मैच खेलने वाले कल्टर नील अपने करियर के दौरान चोटों के कारण काफी परेशान रहे हैं।  ऑस्ट्रेलियाई फिजियोथेरेपिस्ट डेविड बेकेले ने कहा कि पर्थ पहुंचकर कल्टर नील की पूरीं जांच होगी। जिसके बाद यह पचा चल सकेगा कि वह कब तक क्रिकेट के मैदान पर वापसी कर पाएंगे। ये भी पढ़ें: जेम्स फॉल्कनर और एडम जंपा ने एक साथ रचा वर्ल्ड रिकॉर्ड

इससे पहले दूसरे वन डे में श्रीलंका के हाथों मिली हार के बाद कप्तान स्टीव स्मिथ ने वापस वतन लौटने का फैसला किया। सिलेक्टर्स ने कहा है स्मिथ अगले महीने पहले साउथ अफ्रीका में होने वाली वन डे सीरीज से पहले थोड़ा आराम करना चाहते हैं।

श्रीलंका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया टी20 टीम का एलान, मैक्सवैल की वापसी

टीम में इसी उथल-पुथल के बीच ऑस्ट्रेलियाई सिलेक्टर्स ने श्रीलंका के खिलाफ दो टी20  मैचों की सीरज के लिए भी टीम का एलान कर दिया है।  टीम में ग्लैन मैक्सवैल की वापसी हुई है जिन्हें खराब प्रदर्शन के चलते वन डे टीम से बाहर निकाल दिया गया था।  इसके अलावा कैरेबियन प्रीमियर लीग में शानदार प्रदर्शन करने वाले क्रिस लीन भी टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं।नियमित कप्तान स्टीव स्मिथ की गैरमौजूदगी में डेविड वॉर्नर को टीम की कमान सौंपी गई है।  ये भी पढ़ें: युवराज सिंह ने फिर किया शर्मनाक प्रदर्शन, लेकिन इन खिलाड़ियों ने बचाई इंडिया रेड की लाज

श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम

डेविड वार्नर (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, जेम्स फॉल्कनर, आरोन फिंच, जॉन हेस्टिंग्स, ट्रेविस हेड, मोइसेस हेनरिक्स, क्रिस लिन, शान मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, पीटर नेविल, मिशेल स्टार्क, एडम जाम्पा

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें