WATCH : रश्मिका मंदाना ने बताई अपनी फेवरिट आईपीएल टीम, बिना नाम लिए इशारों-इशारों में दिया जवाब

Updated: Sat, May 01 2021 21:51 IST
Image Source: Google

साउथ इंडिया की फेमस एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) ने आईपीएल 2021 की अपनी फेवरिट टीम के बारे में खुलासा कर दिया है। हालांकि, उन्होंने बिना नाम लिए अपनी पसंदीदा टीम के बारे में फैंस को बताने की कोशिश की है।

25 साल की रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) दक्षिण भारत के अलावा उत्तर भारत में भी काफी लोकप्रिय अभिनेत्री हैं। रश्मिका ने कन्नड़, तमिल और तेलुगू फिल्मों में काम करके अपनी एक अलग पहचान बना ली है। इस स्टार अभिनेत्री को नेशनल क्रश भी कहा जाता है।

वहीं, अगर रश्मिका की फेवरिट आईपीएल टीम के बारे में बात करें तो उन्होंने एक इंस्टाग्राम लाइव सेशन के दौरान फैन द्वारा पूछे जाने पर इस सवाल का जवाब दिया।एक्ट्रेस ने कन्नड़ (Kannada) में जवाब देते हुए कहा, 'ई साला कप नमदे', जिसका मतलब है, 'इस साल कप हमारा होगा।'

अगर आप रॉयल चैलेंजर्स के फैन हैं तो आप समझ गए होंगे कि रश्मिका आरसीबी (RCB) टीम की बात कर रही हैं। वहीं, सोशल मीडिया पर भी इस अभिनेत्री का ये वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें