पुलवामा आतंकी हमले पर बयान देना पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू पर पड़ा भारी
मुंबई, 16 फरवरी (CRICKETNMORE)| जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए हमले के बाद पाकिस्तान के समर्थन में बयानबाजी करने वाले पूर्व क्रिकेटर और पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू को सोनी एंटरटेनमेंट टेलीवीजन नेटवर्क्से ने उनके लोकप्रीय कार्यक्रम 'द कपिल शर्मा शो' से हटा दिया है।
शो के करीबी सूत्र ने बताया कि अब सिद्धू इस शो का हिस्सा नहीं होंगे। सिद्धू ने शुक्रवार को कहा था, "आतंकवादियों द्वारा किए गए हमलों के लिए किसी देश को दोषी नहीं ठहराया जा सकता है।"
उनके बयान के कारण ट्विटर पर उनकी खूब आलोचना भी हुई।
यह पूछे जाने पर कि क्या सोनी ने सिद्धू के बयान के बाद यह निर्णय लिया? सूत्र ने कहा, "अन्य कई कारण भी हो सकते हैं लेकिन उनमें से एक कारण यह भी है।"
सिद्धू ने हालांकि, इस मामले पर बयान देने से इंकार कर दिया है। उनके पब्लिक रिलेशन ऑफिसर (पीआरओ) ने आईएएनएस से कहा कि पूर्व खिलाड़ी ने टीवी शो से जुड़ा कोई बयान नहीं दिया है।
उन्होंने कहा कि सिद्धू शनिवार को सीआरपीएफ के शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए मोगा में थे और फिर वह कपूरथला में स्थित सुल्तानपुर लोधी और अमृतसर जाएंगे।