कप्तान केन विलियमसन ने दिया कड़ा बयान, कहा न्यूजीलैंड को सिखनी होगी ये चीज

Updated: Sat, Mar 18 2017 17:58 IST

वेलिंगटन, 18 मार्च (CRICKETNMORE)| साउथ अफ्रीका के खिलाफ आठ विकेट से मिली हार के बाद न्यूजीलैंड टीम के कप्तान केन विलियमसन ने कहा है कि उनकी टीम को स्पिन को बेहतर तरीके से खेलना सीखना होगा। साउथ अफ्रीका के स्पिनर केशव महाराज ने दूसरी पारी में छह विकेट लेकर न्यूजीलैंड की हार तय की। कप्तान का बयान केशव के खिलाफ टीम के पूरी तरह से ढेर हो जाने के बाद आया है। 

वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो ने विलियमसन के हवाले से लिखा है, "मैच काफी जल्दी हमारे हाथ से निकल गया, खासकर आज (शनिवार), हालांकि कल भी आखिरी समय में हम बैकफुट पर पहुंच गए थे।"

मैच के बाद कप्तान ने कहा, "आप यहां बेसिन में ज्यादा स्पिन की उम्मीद नहीं करते हैं। यहां विकेट पर घांस होती है और गेंद को स्विंग मिलती है। स्पिनरों का यहां आमतौर पर काम एक छोर पर बल्लेबाजों को रोकना होता है, आप उन्हें 12 विकेट दे देते हैं तो यह निराशाजनक है।"

उन्होंने कहा, "इसका श्रेय उनका जाता है। उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की। लेकिन ऐसे विकेट पर जहां तेज गेंदबाजों को मदद हो खासकर पहली पारी में जहां विकेट से स्पिन नहीं मिल रही हो तब इस तरह विकेट खो देना निराशाजनक है। हमें इस पर काम करने की जरूरत है।"

उन्होंने कहा, "हमने ऐसा दौर भारत में भी देखा है। लेकिन हमने वहां इससे बेहतर प्रदर्शन किया था। हमें स्पिन को और बेहतर तरीके से खेलना सीखना होगा।"

IN PICS: दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें