नेहल-शशांक की आतिशी बल्लेबाज़ी और हरप्रीत की फिरकी, पंजाब ने राजस्थान को 10 रन से हराकर प्लेऑफ की रेस में बनाई मज़बूत पकड़
PBKS VS RR Match Highlights: पंजाब किंग्स(PBKS) ने IPL 2025 के 59वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स(RR) को 10 रन से हराकर प्लेऑफ की रेस में अपनी स्थिति को और मजबूत कर लिया है। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पंजाब ने नेहल वाधेरा(Nehal Wadhera) और शशांक सिंह(Shashank Singh) की शानदार पारियों के दम पर 219/5 का स्कोर खड़ा किया। जवाब में राजस्थान की टीम ध्रुव जुरेल(Dhruv Jurel) और यशस्वी जायसवाल( Yashavi Jaiswal) की फिफ्टी के बावजूद 209 रन ही बना सकी। इस जीत के साथ पंजाब 17 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच गया है।
सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी चुनी और 20 ओवर में 5 विकेट पर 219 रन ठोक दिए। नेहल वाधेरा ने 37 गेंदों पर 70 रन बनाए जिसमें 5 चौके और 5 छक्के शामिल रहे। वहीं, शशांक सिंह ने नाबाद 59 रन की पारी खेली और आखिरी ओवरों में राजस्थान के गेंदबाज़ों की जमकर धुनाई की।
कप्तान श्रेयस अय्यर ने भी 30 रन का योगदान दिया, जबकि प्रभसिमरन सिंह और उमरजई ने 21-21 रन जोड़े। राजस्थान के लिए तुषार देशपांडे ने 2 विकेट लिए, जबकि रियान पराग, मफाका और आकाश मधवाल को 1-1 विकेट मिला।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत धमाकेदार रही। यशस्वी जायसवाल और वैभव सूर्यवंशी ने पहले 6 ओवर में ही 89 रन ठोक दिए। वैभव ने सिर्फ 15 गेंदों पर 40 रन बनाए, जिसमें 4 चौके और 4 छक्के शामिल थे। यशस्वी ने भी तेज़ फिफ्टी पूरी की, लेकिन जैसे ही हरप्रीत बरार ने दोनों को आउट किया, पंजाब की वापसी शुरू हो गई।
राजस्थान ने मिडल ओवर्स में लगातार विकेट गंवाए। संजू सैमसन 20 रन पर आउट हुए, रियान पराग और हेटमायर भी बड़ी पारी नहीं खेल सके। हालांकि, ध्रुव जुरेल ने एक छोर से कोशिश जारी रखी और शानदार फिफ्टी पूरी की। लेकिन आखिरी ओवर में 20 रन की जरूरत थी और जुरेल बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में आउट हो गए। अगली ही गेंद पर हसरंगा भी पवेलियन लौट गए।
पंजाब की गेंदबाज़ी में हरप्रीत बरार सबसे घातक रहे, उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 22 रन देकर 3 विकेट झटके। उमरजई और यानसन को भी 2-2 सफलताएं मिलीं।
इस जीत के साथ पंजाब अब 17 अंकों के साथ अंकतालिका में दूसरे नंबर पर पहुंच गया है और उसका प्लेऑफ में पहुंचना लगभग तय दिख रहा है। वहीं राजस्थान, जो पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है, उसे अपने 13वें मुकाबले में 10वीं हार झेलनी पड़ी और टीम अब 9वें नंबर पर बनी रहेगी।