न्यूज़ीलैंड और बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा पहला टेस्ट मैच रोमांचक स्थिति में पहुंच चुका है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक बांग्लादेश ने पहली पारी में 73 रनों की लीड हासिल कर ली है। इस मैच के दौरान बल्ले और गेंद के अलावा अंपायरिंग ने भी सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा।
दरअसल, हुआ ये कि ब्लैक कैप्स के तेज गेंदबाज नील वैगनर ने बांग्लादेश के टॉप ऑर्डर के तीन विकेट लेकर अपनी टीम को मज़बूत स्थिति में पहुंचा दिया था। इस दौरान उन्होंने चौथा विकेट भी लगभग ले ही लिया था लेकिन अंपायर ने उस गेंद को नो बॉल दे दिया जिसके बाद वैगनर भड़के हुए नजर आए।
वैगनर की गेंद पर बांग्लादेश के कप्तान मोमिनुल हक विकेटकीपर टॉम ब्लंडेल को कैच थमा बैठे। हालांकि, मैदानी अंपायर ने आउट भी दे दिया था लेकिन टीवी अंपायर वेन नाइट्स ने इस गेंद को नो-बॉल करार दिया। इसके बाद स्टंपमाइक में वैगनर की भड़ास रिकॉर्ड हो गई।
इस दौरान वो कहते हुए दिखे, "अगर मेरा पैर इस तरह है, तो वो जमीन को छू रहा है, ये नो-बॉल नहीं है,"। इसके अलावा स्पार्क स्पोर्ट की कवरेज पर वैगनर द्वारा कुछ अपशब्दों का भी सीधा प्रसारण किया गया था जो कि स्टंपमाइक पर रिकॉर्ड हो गए थे।