नेपाल के संदीप लामिछाने ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, स्टार्क और राशिद खान को छोड़ा पीछे

Updated: Fri, Apr 21 2023 19:37 IST
Image Source: Google

नेपाल के स्टार क्रिकेटर संदीप लामिछाने एक बार फिर से लाइमलाइट में आ गए हैं लेकिन इस बार वजह काफी अच्छी है। संदीप ने राशिद खान को पीछे छोड़ते हुए वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है। ओमान के खिलाफ एसीसी मेन्स प्रीमियर कप के मैच में उन्होंने वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 100 विकेट पूरे कर लिए हैं। संदीप ने अपने 42वें वनडे मैच में 100 विकेटों के आंकड़े को छूआ और अब उनके नाम सबसे तेज़ 100 वनडे विकेट लेने का वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज हो गया है।

लामिछाने से पहले ये रिकॉर्ड अफगानिस्तान के स्टार लेग स्पिनर राशिद खान के नाम पर दर्ज था। राशिद ने मार्च 2018 में अपने 44वें  वनडे मैच में 100 विकेट चटकाकर ये रिकॉर्ड अपने नाम किया था लेकिन पांच साल बाद उनका ये रिकॉर्ड टूट गया है और अब ये रिकॉर्ड लामिछाने के नाम हो गया है। वनडे क्रिकेट में सबसे तेज़ 100 विकेट लेने के मामले में तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलियाई के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क हैं।

स्टार्क ने 52 वनडे मैचों में 100 विकेट चटकाए हैं। अगर इस ACC प्रीमियर लीग की बात करें तो इस लीग के सातवें मैच में लामिछाने ने 8 ओवर में 45 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। उनकी शानदार गेंदबाजी के चलते ही नेपाल की टीम ने ओमान को 84 रनों से हरा दिया। आपको बता दें कि लामिछाने पर हाल ही में एक 17 साल की लड़की के साथ रेप करने का आरोप लगा था जिसके बाद से ही वो क्रिकेट से दूर हो गए थे लेकिन कोर्ट से राहत मिलने के बाद वो नेपाल के लिए दोबारा से क्रिकेट खेल रहे हैं।

Also Read: IPL T20 Points Table

लामिछाने ने 17 साल की उम्र में नेपाल के लिए अपना वनडे डेब्यू किया था। उसके बाद से ही उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। इसके बाद से उन्होंने आईपीएल के साथ-साथ बिग बैश लीग जैसी बड़ी लीग्स में भी भाग लिया। हालांकि, रेप के आरोप लगने के बाद उनके करियर पर सवालिया निशान लग गए थे मगर उन्होंने धमाकेदार वापसी से एक बार फिर से ये दर्शा दिया है कि वो इन सब विवादों को भूलकर आगे बढ़ चुके हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें