T20 World Cup 2024 के लिए नेपाल टीम की घोषणा, 21 साल का खिलाड़ी बना कप्तान

Updated: Thu, May 02 2024 09:38 IST
Image Source: Google

Nepal Squad for T20 World Cup 2024: वेस्टइंडीज औऱ अमेरिका की मेजबानी में अगले महीने से शुरू होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए नेपाल ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। 21 साल के रोहित पौडेल (Rohit Paudel) को टीम का कप्तान बनाया गया है। 

 

फिलहाल नेपाल की टीम वेस्टइंडीज ए के खिलाफ टी-20 सीरीज खेल रही है। इस सीरीज में शामिल  आरिफ शेख, बिबेक यादव और आकाश चंद 15 सदस्यीय वर्ल्ड कप टीम में नहीं हैं। वहीं नेपाल के सबसे ज्यादा नामी टी-20 क्रिकेटर संदीप लामिचाने इस समय रेप के मामले में जेल में हैं। 

आसिफ शेख, अनिल कुमार साह, कुशल भुर्टेल, कुशल मल्ल, ललित राजबंशी, करण केसी, सोमपाल कामी और दीपेंद्र सिंह ऐरी जैसे अनुभवी खिलाड़ी शामिल हैं। ऐरी पिछले महीने टी-20 इंटरनेशनल इतिहास के तीसरे खिलाड़ी बने थे, जिसने एक ओवर में 6 छक्के जड़े हों। उन्होंने यह कारनामा कतर की टीम के खिलाफ किया था। 

टी-20 वर्ल्ड कप में नेपाल ग्रुप डी का हिस्सा हैं, जिसमें उसके खिलाफ बांग्लादेश, नीदरलैंड, साउथ अफ्रीका और श्रीलंका की टीम शामिल हैं। नेपाल अपना पहले मैच 4 जून को नीदरलैंड के खिलाफ डलास में खेलेगी।

बता दें कि सभी टीमें 25 मई तक चुनी गई टीम में कोई बदलाव कर सकती हैं। उसके बाद किसी भी बदलाव के लिए आईसीसी की इवेंट तकनीकी समिति से मंजूरी की आवश्यकता होगी।

टी-20 वर्ल्ड कप के लिए नेपाल क्रिकेट टीम

Also Read: Live Score

रोहित पौडेल (कप्तान), आसिफ शेख, अनिल कुमार साह, कुशल भुर्टेल, कुशल मल्ला, दीपेंद्र सिंह ऐरी, ललित राजबंशी, करण केसी, गुलशन झा, सोमपाल कामी, प्रतीस जीसी, संदीप जोरा, अबिनाश बोहरा, सागर ढकाल, कमल सिंह ऐरी
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें