SA vs NED: नीदरलैंड ने SA को हराकर किया एक और उलटफेर, सोशल मीडिया पर हुई मीम्स की बरसात

Updated: Tue, Oct 17 2023 23:02 IST
Image Source: Google

नीदरलैंड ने टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भी एक बड़ा उलटफेर कर दिया है। मंगलवार, 17 अक्टूबर को हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशाला में खेले गए आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के 15वें मैच में नीदरलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 38 रनों से हरा दिया। इस वर्षा बाधित मैच में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर नीदरलैंड्स को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था और नीदरलैंड्स ने 43 ओवर के इस मैच में 8 विकेट खोकर 243 रन बनाए थे।

जवाब में अफ्रीकी टीम 37 ओवर में 207 रन बनाकर ऑलआउट हो गई और नीदरलैंड की टीम ने एक बार फिर से इतिहास रच दिया। सबसे पहले नीदरलैंड के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने 78 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को एक बड़े स्कोर तक पहुंचाया और बाद में गेंदबाजों ने मिलजुल कर शानदार प्रदर्शन किया और अफ्रीकी टीम को इस लक्ष्य से बहुत पहले रोक दिया।

Also Read: Live Score

अफ्रीकी टीम की इस हार के बाद सोशल मीडिया पर फैंस एक बार फिर से उन्हें चोकर कहने लगे हैं जबकि कुछ दूसरे फैंस अलग-अलग तरह के मीम्स और वीडियो एडिट करके अफ्रीकी टीम को ट्रोल कर रहे हैं। आइए देखते हैं कि फैंस किस तरह से नीदरलैंड की जीत पर रिएक्शन दे रहे हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें