48 घंटे में बदल गई डिलीवरी बॉय की किस्मत, वर्ल्ड कप में नीदरलैंड्स के लिए करेगा नेट बॉलिंग

Updated: Thu, Sep 21 2023 14:13 IST
Image Source: Google

वो कहते हैं ना कि ऊपरवाला जब देता है तो छप्पर फाड़कर देता है। ये कहावत चेन्नई के रहने वाले एक फूड डिलिवरी बॉय के लिए बिल्कुल सही बैठती है। फूड डिलीवरी बॉय लोकेश कुमार चेन्नई में स्विगी के लिए काम करते हैं लेकिन शायद अब उन्हें ज्यादा देर ये काम नहीं करना पड़ेगा क्योंकि लोकेश को आगामी वर्ल्ड कप के लिए नीदरलैंड्स की टीम ने अपने खेमे में नेट बॉलर के रूप में बुला लिया है।

दरअसल, कुछ समय पहले नीदरलैंड्स ने सोशल मीडिया के जरिए नेट बॉलर्स के लिए एक विज्ञापन दिया था और उस दौरान 10,000 खिलाड़ियों ने नेट बॉलर के लिए वीडियो के जरिए ऑडिशन दिया था लेकिन डच टीम ने उन 10,000 में से सिर्फ 4 खिलाड़ियों को चुना है। उन 4 में से एक लोकेश भी हैं जो बैंगलोर के निकट अलूर में डच टीम के कैंप में दिखने वाले हैं।

लोकेश बाएं हाथ के चाइनामैन स्पिनर हैं और नीदरलैंड्स की टीम को भारतीय पिचों पर स्पिन के खिलाफ तैयार करने में अहम भूमिका निभाएंगे। नीदरलैंड्स के नेट बॉलर के रूप में चुने जाने के बाद लोकेश काफी खुश हैं और उनके लिए ये पल बहुत बड़ा है। उन्होंने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत के दौरान कहा, 'ये मेरे करियर के सबसे अनमोल पलों में से एक है। मैंने अभी तक तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन के थर्ड डिजिवन लीग में भी नहीं खेला है। मैंने चार साल तक पांचवें डिवीजन के लिए क्रिकेट खेला है। मैंने इंडियन ऑयल एस एंड आरसी के जारी फोर्थ डिविजन सीजन के लिए रजिस्टर किया है। नेट बोलर चुने जाने के बाद मुझे उम्मीद है कि मेरी प्रतिभा को पहचान मिलेगी।'

Also Read: Live Score

लोकेश का सेलेक्शन होते ही वो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गए हैं और कई लोग तो उन्हें आर्थिक मदद देने के लिए भी आगे आ रहे हैं। ऐसे में लगता है कि अब लोकेश की जिंदगी बदल जाएगी। लोकेश के अलावा हरियाणा के हर्ष शर्मा, हैदराबाद के राजामणी प्रसाद और राजस्थान के हेमंत कुमार को भी डच टीम ने नेट बॉलर के रूप में सेलेक्ट किया है। ये जल्द ही नीदरलैंड्स के खेमे से जुड़ेंगे और नीदरलैंडस की टीम को स्पिन के खिलाफ तैयारी करने में मदद करेंगे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें