एक मैच में 3 सुपर ओवर, नीदरलैंड-नेपाल के मैच में हुआ गजब, क्रिकेट इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा

Updated: Tue, Jun 17 2025 09:18 IST
Image Source: ICC via Getty Images

Netherlands vs Nepal Three Super Over: नीदरलैंड औऱ नेपाल के बीच ग्लासगो में खेले गए टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में ऐतिहासिक दृश्य देखने को मिले, क्योंकि यह मैच तीसरे सुपर ओवर में खत्म हुआ। नीदरलैंड ने रोमांचक जीत हासिल की और यह पहली बार था जब कोई पुरुष पेशेवर मैच – टी-20 या लिस्ट ए - तीसरे सुपर ओवर तक गया है। 

20वें ओवर में नेपाल को जीत के लिए 16 रन की दरकार थी और  नंदन यादव ने तेज गेंदबाज काइल क्लेन की गेंद पर 4, 2, 2, 4 रन बनाए और मैच को पहले सुपर ओवर में लेकर गए।

नीदरलैंड के लिए सुपर ओवर डालने उतरे डैनियल डोरम, जिन्होंने नियमित समय में अपने कोटे के चार ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट लिए थे। नेपाल ने 19 रन बनाए, जिसमें कुशल भुर्तेल ने उनके खिलाफ दो छक्के और एक चौका जड़ा।  इसके बाद नीदरलैंड के लिए माइकल लेविट ने पहली गेंद पर छक्का लगाया और मैक्स ओ'डॉव ने अंतिम दो गेंदों पर 6 और 4 रन बनाकर खेल को दूसरे सुपर ओवर में लेकर गए।

दूसरे सुपर ओवर में ललित राजबंशी की गेंदबाजी पर पहली तीन गेंदों पर दो छक्के लगे, जिसके चलते नीदरलैंड ने 17 रन बनाए।  रोहित पौडेल ने पहली गेंद पर छक्का लगाया जबकि दीपेंद्र सिंह ऐरी ने चौका लगाया और आखिरी गेंद पर सात रन की दरकार थी। इसके बाद ऐरी ने क्लेन को काउ कॉर्नर पर छक्का जड़ा और मैच तीसरे सुपर ओवर में चला गया। 

तीसरे सुपर ओवर में नीदरलैंड के लिए गेंदबाजी करने उतरे ऑफ स्पिनर जैक लॉयन-कैशेट ने और पौडेल और डेब्यू मैच खेल रहे रूपेश सिंह को आउट कर दिया। नेपाल तीसरे सुपर ओवर में कोई रन नहीं बना पाई। लेविट ने अपना संयम बनाए रखा और संदीप लामिचाने की गेंद पर लांग ऑन पर छक्का जड़कर नीदरलैंड को रोमांचक जीत दिला दी। 

गौरतलब है कि पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद नीदरलैंड ने 7 विकेट के नुकसान पर 152 रन बनाए। जिसमें  तेजा निदामनुरू ने  35 रन औऱ विक्रमजीत सिंह ने 30 रन बनाए। नेपाल के लिए गेंदबाजी में संदीप लामिचाने ने 3 विकेट, नंदन यादव ने 2 विकेट, कुशाल भुर्तेल और ललित राजबंशी ने 1-1 विकेट लिया।

Also Read: LIVE Cricket Score

इसके जवाब में नेपाल ने 8 विकेट के नुकसान पर 152 रन बनाकर मुकाबला टाई करा दिया। नेपाल के लिए कप्तान रोहित पौडेल ने 48 रन और कुशाल भुर्तेल ने 34 रन बनाए। नीदरलैंड के लिए डोरम ने 3 विकेट, विक्रमजीत सिंह ने 2 विकेट, काइल क्लीन, बेन फ्लैचर और जैक लॉयन-कैशेट ने 1-1 विकेट अपने खाते मेंडाला। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें