भारत में बने दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम में टीम इंडिया इस टीम के खिलाफ खेलेगी डे-नाइट टेस्ट

Updated: Mon, Feb 17 2020 15:11 IST
Google Search

17 फरवरी,नई दिल्ली।  रविवार (16 फरवरी) को दिल्ली में हुई बीसीसीआई की एपेक्स काउंसिल की मीटिंग में फैसला लिया गया कि दोबार बने मोटेरा स्टेडियम में जनवरी-फरवरी 2021 में भारत औऱ इंग्लैंड के बीच डे-नाइट टेस्ट मैच खेला जाएगा।

इसके अलावा बीसीसीआई ने इस साल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर डे-नाइट टेस्ट मैच खेले जाने को भी हरी झंडी दे दी है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलियाने 2018-19 के भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान डे-नाइट टेस्ट का प्रस्ताव रखा था। जिसे बीसीसीआई ने मंजूर नहीं किया था।

हालांकि 2019 के अंत में सौरव गांगुली के बीसीसीआई अध्यक्ष बनने के बाद भारत ने एतेहासिक ईडन गार्डन्स पर बांग्लादेश के खिलाफ अपना पहला डे-नाइट टेस्ट मैच खेला। 

भारत इस साल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहला टेस्ट ब्रिसबेन,फिर एडिलेड और तीसरा मुकाबला डे-नाइट मुकाबला होगा,जो पर्थ में खेला जाएगा। 

बता दें कि मोटेरा में दोबारा तैयार किया गया सरदार पटेल स्टेडियम दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है। जिसमें 1,10,000 लोगों के बैठने की क्षमता है। अमेरिका के राष्ट्रपति 24 फरवरी को इस स्टेडियम का उद्घाटन करेंगे। 
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें