ENG vs AUS Test, Ashes: एजबेस्टन में चमके पैट कमिंस, वीरेंद्र सहवाग ने यह कहकर MS Dhoni से कर दी तुलना
इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया, एशेज 2023 का पहला मैच एजबेस्टन, बर्मिंघम में खेला गया था जिसे मेहमान टीम ऑस्ट्रेलिया ने रोमांचक अंदाज में 2 विकेट जीता। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने मुकाबले के निर्णायक दिन मुश्किल समय में जिम्मेदारी संभालते हुए अपनी टीम के लिए नाबाद 44 रनों की पारी खेली जिसके दम पर वर्ल्ड चैंपियंस को एशेज 2023 के पहले मैच में जीत हासिल हुई।
इस मुकाबले के बाद अब हर कोई ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस की तारीफ कर रहा है। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान वीरेंद्र सहवाग भी इस लिस्ट का हिस्सा हैं। वीरेंद्र सहवाग ने तो पैट कमिंस की तुलना महेंद्र सिंह धोनी से करते हुए उन्हें टेस्ट मैचों का नया मिस्टर कूल तक बता दिया है। वीरेंद्र सहवाग ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ऑस्ट्रेलिया को बधाई देते हुए कप्तान पैट कमिंस की तारीफ की।
सहवाग ने लिखा, ‘क्या शानदार मुकाबला था। हाल ही के दिनों में मैंने जो सबसे अच्छे मैच देखें हैं, उनमें से एक। टेस्ट क्रिकेट सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट है। इंग्लैंड ने मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने से कुछ देर पहले पारी घोषित करने का क्या साहसिक निर्णय लिया, लेकिन ख्वाजा (उस्मान) दोनों पारियों में शानदार रहे और पैट कमिंस टेस्ट क्रिकेट में नए मिस्टर कूल हैं। उन्होंने दबाव में शानदार पारी खेली और लियोन के साथ की गई वह साझेदारी लंबे समय तक याद रखी जाएगी।’
Also Read: Live Scorecard
वीरेंद्र सहवाग ने पैट कमिंस को मिस्टर कूल की उपाधि दी है। बता दें कि कैप्टन कूल के नाम से महेंद्र सिंह धोनी जाने जाते हैं। मैदान पर धोनी बेहद शांत नज़र आते हैं जिस वजह से उन्हें यह नाम दिया गया है। अब वीरेंद्र सहवाग ने कमिंस को मिस्टर कूल कहकर कहीं ना कहीं यह बताने की कोशिश की है कि कमिंस भी धोनी की तरह मुश्किल परिस्थितियों में शांत रहकर अच्छे फैसले लेने का कौशल रखते हैं। ऐसे में अब यह देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि क्या कमिंस आगामी समय में भी ऑस्ट्रेलिया को ऐसी ही मुश्किल परिस्थितियों से निकालकर जीत के रास्ते तक ले जा पाते हैं या नहीं। गौरतलब है कि हाल ही में कमिंस ने WTC फाइनल का खिताब जीतकर खुद की कप्तानी की काबिलियत को साबित किया था।