चैंपियंस ट्रॉफी में होगा हाईटेक बल्ले का इस्तेमाल, जानें किस क्रिकेटर को मिलेगा चिप वाला बल्ला

Updated: Fri, Dec 04 2020 17:55 IST
Google

मई 31, नई दिल्ली (CRICKETNMORE): क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था आईसीसी इस बार चैंपियंस ट्रॉफी में नए-नए प्रयोग कर रही है। इसी के तहत क्रिकेटरों के बल्ले में एक खास तरह की कंप्यूटराइज्ड चिप लगाई गई है जिससे खिलाड़ी की हर एक गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जाएगी। इसमे खिलाड़ियों की हर एक प्रतिक्रिया रिकॉर्ड होगी। बाद में इसका उपयोग खिलाड़ियों के प्रदर्शन को और बेहतर बनाने के लिए किया जाएगा।

ऐसा माना जा रहा है कि 4 जून को जब भारत का सामना पाकिस्तान से होगा तब रोहित शर्मा, अंजिक्य रहाणे समेत टीम इंडिया के तीन खिलाड़ी इस चिप वाले बल्ले को इस्तेमाल करते नजर आएंगे।PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

गौरतलब है कि आईसीसी और कंप्यूटर कंपनी इंटेल के बीच हुए करार के तहत चैंपियंस ट्रॉफी में इस तकनीक को उपयोग में लाया जाएगा।

आपको बता दे इस चिप को बल्ले में एक खास प्रकार से फिक्स किया गया है जिससे बल्लेबाज की पिच पर मूवमेंट, उसके शॉट्स इत्यादि का डाटा रिकॉर्ड किया जा सकेगा। ये तकनीक अब तक बेसबॉल में उपयोग की जाती थी।

उल्लेखनीय है कि टैंपियंस ट्रॉफी में सभी टीमों के तीन बल्लेबाजों के बल्ले में कंप्यूटराइज्ड चिप लगाया जाएगा।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें