BAN vs NZ 1st Test: बांग्लादेश एतेहासिक जीत से 3 विकेट दूर, ताइजुल इस्लाम की फिरकी से पस्त हुई न्यूजीलैंड

Updated: Fri, Dec 01 2023 17:01 IST
Image Source: Google

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में 7 विकेट के नुकसान पर 113 रन बना लिए हैं। बांग्लादेश को एतेहासिक जीत के लिए सिर्फ 3 विकेट की दरकार है, वहीं न्यूजीलैंड को 219 रन की । दिन का खेल खत्म होने पर डेरिल मिचेल (44 रन) औऱ ईश सोढ़ी (7 रन) नाबाद रहे।

बांग्लादेश की टीम चौथे दिन 3 विकेट पर 212 रनों से आगे खेलने उतरी थी। कप्तान नजमुल हुसैन शांतो (105) के शतक, मुश्फिकुर रहीम (67) और मेहदी हसन मिराज (नाबाद 50) के अर्धशतकों के दम पर दूसरी पारी में 338 रन बनाए। पहली पारी में 7 रन से पिछड़ने के बाद बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 332 रनो का लक्ष्य रखा। 

दूसरी पारी में न्यूजीलैंड को पहली ही ओवर में झटका लगा और टीम इससे उभर नहीं सकी, थोड़े-थोड़े अंतराल में विकेट गिरते रहे। मिचेल तीसरे दिन टीम के टॉप स्कोरर रहे, लेकिन 5 खिलाड़ी दहाईं के आंकड़े तक पहुंचने से पहले ही आउट हो गए। 

बांग्लादेश के लिए दूसरी पारी में अब तक ताइजुल इस्लाम ने 4 विकेट, शोरफुल इस्लाम, नईम हसन और शोरफुल इस्लाम ने 1-1 विकेट हासिल किया।

गौरतलब है कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने पहली पारी में 310 रन बनाए थे। इसके जवाब में न्यूजीलैंड ने 317 रन बनाकर बढ़त हासिल की थी। 

टीमें:

बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन): महमूदुल हसन जॉय, जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शहादत हुसैन, नुरुल हसन (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, नईम हसन, ताइजुल इस्लाम, शोरफुल इस्लाम।

Also Read: Live Score

न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): डेवोन कॉनवे, टॉम लैथम, केन विलियमसन, हेनरी निकोल्स, डेरिल मिचेल, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, काइल जैमीसन, ईश सोढ़ी, टिम साउदी (कप्तान), एजाज पटेल।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें