1st Test: विलियमसन-रविंद्र के शतक से न्यूजीलैंड मजबूत, साउथ अफ्रीका के लिए एक साथ 6 खिलाड़ियों ने किया डेब्यू

Updated: Sun, Feb 04 2024 12:40 IST
Image Source: Twitter

New Zealand vs South Africa 1st Test: केन विलियमसन (Kane Williamson) और रचिन रविंद्र (Rachin Ravindra) के शानदार शतकों के दम पर न्यूजीलैंड ने माउंट मॉन्गनुई में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन के अंत तक पहली पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 258 रन बना लिए हैं। दोनों दिन का खेल खत्म होने पर नाबाद रहे। बता दें साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था।

न्यूजीलैंड की शुरूआत अच्छी नहीं रही और 39 रन के कुल स्कोर तक डेवोन कॉनवे (1) और टॉम लैथम (20) आउट होकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद विलियमसन ने रचिन रविंद्र के साथ मिलकर पारी को संभाला और तीसरे विकेट के 219 रनों की साझेदारी कर चुके हैं। 

विलियमसन ने अपने करियर का 30वां शतक जड़ा, वह 259 गेंदों में 15 चौकों की मदद से 112 रन बना चुके हैं। वहींरविंद्र ने अपना पहला शतक जड़ा और 211 गेंदों में 13 चौकों और 1 छक्के की मदद से 118 रन बनाकर नाबाद रहे।

साउथ अफ्रीका के लिए पहली पारी में फिलहाल डेन पैटर्सन और त्सेपो मोरेकी ने 1-1 विकेट लिया है।

बता दें कि साउथ अफ्रीका के लिए इस मुकाबले में 6 खिलाड़ियों ने डेब्यू किया है। कप्तान नील ब्रांड के अलावा एडवर्ड मूरे, रेनार्डज वैन टोन्डर, रुआन डी स्वार्ड्ट, क्लाइड फ़ोर्टुइन और त्सेपो मोरेकी का यह डेब्यू टेस्ट मैच है। टेस्ट क्रिकेट में पिछले 50 साल में दूसरी बार ऐसा हुआ है जब किसी खिलाड़ी ने डेब्यू टेस्ट में टीम की कप्तानी की है। 

टीमें (प्लेइंग इलेवन)

साउथ अफ्रीका: नील ब्रांड (कप्तान), एडवर्ड मूर, रेनार्ड वान टोन्डर, जुबैर हमजा, डेविड बेडिंघम, कीगन पीटरसन, रुआन डी स्वार्ड्ट, क्लाइड फोर्टुइन (विकेटकीपर), डुआन ओलिवियर, त्शेपो मोरेकी, डेन पैटर्सन।

Also Read: Live Score

न्यूजीलैंड: टॉम लैथम, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन, रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सेंटनर, काइल जैमीसन, टिम साउदी (कप्तान), मैट हेनरी।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें