पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी टी- 20 के लिए न्यूजीलैंड की टीम ने किया हैरान करने वाला बदलाव

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

वेलिंग्टन, 26 जनवरी | पाकिस्तान के खिलाफ रविवार को होने वाले निर्णायक टी-20 मैच के लिए रॉस टेलर और विकेटकीपर टॉम ब्लंडेल को न्यूजीलैंड की टी-20 टीम में जगह मिली है। इन दोनों को कोलिन मुनरो और ग्लेन फिलिप्स के स्थान पर टीम में चुना गया है।  क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS 

बेवसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, मुनरो को दाएं पैर में मांसपेशियों में खिंचाव की समस्या के कारण बाहर जाना पड़ा है। वहीं फिलिप्स को घरेलू 50 ओवरों के टूर्नामेंट फोर्ड ट्रॉफी में खेलने के लिए टीम से रिलीज कर दिया है। 

चयनकर्ता गेविन लार्सन ने कहा कि मुनरो की चोट ज्यादा गंभीर नहीं है, लेकिन वह चाहते हैं कि मुनरो आराम करें।

उन्होंने कहा, "ईडन पार्क मैदान पर खेले गए मैच में मुनरो को मामूली चोट लग गई थी। आने वाला कार्यक्रम काफी व्यस्त है ऐसे में हम चाहते हैं कि वह सही समय पर मैदान पर वापसी करें।"

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS 

उन्होंने कहा, "हम मुनरो को सोमवार को आस्ट्रेलिया दौरे पर जाने वाली टीम घोषणा से पहले एक बार फिर देखेंगे। हमें उम्मीद है कि वह चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे।" टेलर की वापसी पर लार्सन ने कहा, "रॉस टेलर के अनुभव का फायदा उठाना हमारे लिए अच्छी बात होगी।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें