श्रीलंका टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की 15 सदस्यीय टीम की हुई घोषणा,4 स्पिनर्स को मिली जगह
29 जुलाई,नई दिल्ली: श्रीलंका के खिलाफ होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए न्यूजीलैंड ने अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। स्पिनर को मदद करने वाली पिचों को मद्देनजर रखते हुए टीम में 4 स्पिनर्स को जगह दी गई है।
पाकिस्तान के खिलाफ पिछले साल यूएई में खेली गई टेस्ट सीरीज में मिली एतेहासिक जीत में अहम किरदार निभाने वाले विलियम समरविले औऱ ऐजाज पटेल की टीम में वापसी हुई है। इनके अलावा दो अन्य स्पिनर मिचेल सैंटनर और टॉम एस्टल हैं।
वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा 21 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन को टीम में जगह नहीं मिली है।
न्यूजीलैंड और श्रीलंका के खिलाफ पहला टेस्ट मैच 14 अगस्त से गॉल में खेला जाएगा। वहीं दूसरा टेस्ट 22 अगस्त से कोलंबो के पीएसएस स्टेडियम में होगा। के
श्रीलंका टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम
केन विलियमसन (कप्तान), टॉड एस्टल, टॉम ब्लंडेल, ट्रेंट बाउल्ट, कॉलिन डी ग्रैंडहोमे, टॉम लाथम, हेनरी निकोल्स, ऐजाज़ पटेल, जीत रावल, विलियम समरविले, मिचेल सेंटनर, टिम साउदी, रॉस टेलर, नील वैगनर, बीजे वाटलिंग।