New Zealand की T20 टीम का हुआ ऐलान, ZIM और SA के खिलाफ Tri-Series के लिए 23 साल के बल्लेबाज़ को भी मिली जगह

Updated: Fri, Jun 27 2025 11:05 IST
New Zealand Cricket Team

New Zealand T20I Team: न्यूजीलैंड ने सोमवार, 14 जुलाई से जिम्बाब्वे और साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टी20 ट्राई-सीरीज (Zimbabwe Twenty20 Tri-Series) के लिए अपनी 15 सदस्यीय स्क्वाड की घोषणा कर दी है। गौरतलब है कि इस ट्राई-सीरीज के लिए कीवी टीम में एक 23 साल के यंग बैटर को भी जगह मिली है।

जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, खुद Blackcaps के आधिकारिक एक्स अकाउंट से एक ट्वीट साझा करते हुए ये जानकारी दी है। उन्होंने बताया है कि जिम्बाब्वे में होने वाली टी20 ट्राई-सीरीज के लिए टीम में 23 वर्षीय बेवॉन जैकब्स को चुना गया है जो कि इस सीरीज के दौरान अपना डेब्यू भी कर सकते हैं।

इसके अलावा न्यूजीलैंड की टी20 टीम में एडम मिल्ने और मैट हेनरी जैसे घातक तेज गेंदबाज़ों की भी वापसी हुई है। न्यूजीलैंड के लिए 53 टी20 मैच खेलने वाले एडम मिल्ने ने पिछले साल नवंबर के महीने में अपना आखिरी टी20 इंटरनेशनल खेला था, लेकिन हाल ही में उन्होंने मेजर लीग क्रिकेट 2025 टूर्नामेंट में टेक्सास सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया जिस वज़ह से उनकी कीवी टी20 स्क्वाड में शामिल किया गया है।

बात करें अगर मैट हेनरी की तो वो कंधे की चोट से उभरने के बाद अब न्यूजीलैंड की टी20 टीम में वापसी करने के लिए तैयार हैं। इसके अलावा ये भी जान लीजिए कि इस ट्राई नेशन सीरीज के लिए बेन सियर्स (साइड इंजरी), लॉकी फर्ग्यूसन (वर्कलोड मैनेजमेंट) और काइल जेमीसन (पहले बच्चे का जन्म का इंतजार कर रहे हैं) जैसे कीवी खिलाड़ी चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे।

जिम्बाब्वे और साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 ट्राई-सीरीज के लिए न्यूजीलैंड का पूरा स्क्वाड

Also Read: LIVE Cricket Score

मिचेल सेंटनर (कप्तान), फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, जैकब डफी, जैक फॉल्क्स, मैट हेनरी, बेवॉन जैकब्स, एडम मिल्ने, डेरिल मिचेल, विल ओ'रूर्के, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविंद्र, टिम सेफर्ट, ईश सोढ़ी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें