NZ vs BAN: टॉम लाथम के शतक से न्यूजीलैंड नें बांग्लादेश को 5 विकेट से हराया, मेजबान ने सीरीज में हासिल की 2-0 की अजेय बढ़त

Updated: Tue, Mar 23 2021 17:13 IST
Cricket Image for New Zealand Beat Bangladesh By 5 Wickets With Tom Lathams Century (Tom Latham (Image Source: Google))

कप्तान टॉम लाथम (नाबाद 110) के मैच जिताऊ शतक की बदौलत मेजबान न्यूजीलैंड ने मंगलवार को यहां हेग्ले ओवल मैदान पर खेले गए दूसरे वनडे मैच में बांग्लादेश को पांच विकेट से हराकर तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली।

न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और बांग्लादेश ने छह विकेट पर 271 रन का स्कोर बनाया, जिसे कीवी टीम ने 10 गेंद शेष रहते पांच विकेट पर 275 रन बनाकर हासिल कर लिया।

लॉथम ने 108 गेंदों पर 10 चौके लगाए। उन्होंने साथ ही डेवन कॉन्वे (72) के साथ चौथे विकेट के लिए 113 रनों की साझेदारी करके टीम को जीत दिलाने में अहम योदान दिया। कॉन्वे ने 73 गेंदों पर सात चौके जड़े।

उनके अलावा जेम्स नीशम ने 30 और मार्टिन गुप्टिल ने 20 रन बनाए। लॉथम को उनकी शतकीय पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला। बांग्लादेश की ओर से मुस्ताफिजुर रहमान और मेहदी हसन ने दो-दो विकेट लिए।

 

इससे पहले, बांग्लादेश ने छह विकेट पर 271 रन का स्कोर बनाया। टीम के लिए कप्तान तमीम इकबाल ने 108 गेंदों पर 11 चौकों की बदौलत 78 और मोहम्मद मिथुन ने 57 गेंदों पर 57 गेंदों पर छह चौकों और दो छक्के की बदौलत 73 रनों की नाबाद पारी खेली।

उनके अलावा सौम्य सरकार ने 32, मुश्फिकुर रहीम ने 34 और महमूदुल्लाह ने 16 रनों का योगदान दिया। न्यूजीलैंड के लिए ट्रेंट बाउल्ट, मैट हेनरी और जेमिंसन ने एक-एक जबकि मिशेल सेंटनर को दो विकेट मिला।

दोनों टीमों के बीच तीसरा और अंतिम वनडे मैच शुक्रवार को वेलिंग्टन में खेला जाएगा। इसके बाद वे रविवार से तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेलेगी।

संक्षिप्त स्कोर: बांग्लादेश 50 ओवरों में 271/6 (तमीम इकबाल 78, मोहम्मद मिथुन 73 नॉटआउट; मिशेल सेंटनर 2/51) न्यूजीलैंड से 48.2 ओवर में 275/5 से 10 गेंद शेष रहते पांच विकेट से हार गए (टॉम लेथम 110 नाबाद, डेवोन कॉनवे 72; महेदी हसन 2/42)
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें