NZ vs ENG: न्यूजीलैंड ने रोमांचक टेस्ट में इंग्लैंड को 1 रन से हराकर रचा इतिहास,146 साल में दूसरी बार हुआ ऐसा
न्यूजीलैंड ने वेलिंग्टन के बेसिन रिजर्व मैदान पर खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 1 रन से हराकर इतिहास रच दिया। भारत और इंग्लैंड के बाद न्यूजीलैंड 146 साल के टेस्ट इतिहास में तीसरी ऐसी टीम बनी है जो फॉलोऑन मिलने के बाद मुकाबला जीती है। इसके अलावा दूसरी बार ऐसा हुआ है जब किसी टीम ने एक रन से टेस्ट जीता है। न्यूजीलैंड की इस एतेहासिक जीत के साथ ही सीरीज 1-1 की बराबरी पर खत्म हुई। देखें पूरा स्कोरकार्ड
केन विलियमसन को प्लेयर ऑफ द मैच और हैरी ब्रूक को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।
इंग्लैंड की टीम पांचवें दिन 1 विकेट के नुकसान पर 48 रन से आगे खेलने उतरी थी। नील वैग्नर और कप्तान टिम साउदी की तेज गेंदबाजी के आगे जो रूट के अलावा कोई और कुछ खास कमाल नहीं कर सका। पहली पारी में शतक ठोकने वाले रूट ने 113 गेंदों में आठ चौकों और तीन छक्कों की मदद से 95 रनों की पारी खेली।
न्यूजीलैंड के लिए दूसरी पारी में नील वैग्नर ने चार, टिम साउदी ने तीन और मैट हैनरी ने दो विकेट चटकाए।
इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हैरी ब्रूक (186) और जो रूट (153) के शतकों की बदौलत 8 विकेट के नुकसान पर 435 रन बनाकर पहली पारी घोषित कर दी थी। इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 209 रनों पर ही ढेर हो गई।
पहली पारी में 226 रनों से पिछड़ने के बाद न्यूजीलैंड को फॉलोऑन मिला। दूसरी पारी में न्यूजीलैंड ने शानदार वापसी की और 483 रन बनाए। जिसमें केन विलियमसन ने 132 रन, टॉम ब्लंडेल ने 90 रन. टॉम लैथम ने 83 रन, डेवोन कॉनवे ने 61 रन और डेरिल मिचेल ने 54 रन बनाए।
इंग्लैंड को 257 रन लक्ष्य मिला लेकिन जेम्स एंडरसन के गलत शॉट ने उसे जीत की दहलीज पार नहीं करने दी। इंग्लैंड की पूरी टीम 74.2 ओवर में 256 रनों पर ऑलआउट हो गई।