NZ vs ENG: न्यूजीलैंड ने तीसरे टी-20 में इंग्लैंड को 14 रनों से हराया,ये खिलाड़ी बना जीत का हीरो
5 नवंबर,नई दिल्ली। ऑलराउंडर कॉलिन डी ग्रैंडहोम (55) के धमाकेदार अर्धशतक के दम पर न्यूजीलैंड ने नेल्सन में खेले गए तीसरे टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में इंग्लैंड को 14 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही कीवी टीम ने पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है। न्यूजीलैंड के 180 रनों के जवाब में इंग्लैंड की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 166 रन ही बना सकी।
ग्रैंडहोम को उनके विजयी अर्धशतक के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाए। ग्रैंडहोम 35 गेंदों में 5 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 55 रन की पारी खेलकर टीम के टॉप स्कोरर रहे। उनके अलावा मार्टिन गुप्टिल ने 33 और रॉस टेलर ने 27 रन का योगदान दिया।
इंग्लैंड के लिए टॉम कुरेन ने 2 विकेट,वहीं सैम कुरेन,साकिब महमूद,पैट्रिक ब्राउन और मैथ्यू पार्किनसन ने 1-1 विकेट अपने खाते में डाला।
जीत के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने शानदार पलटवार किया। 27 रन पर पहला विकेट गंवाने के बाद डेविड मलान और जेम्स विंस की जोड़ी ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 63 रन जोड़े। मलान ने 34 गेंदों में 8 चौकों औऱ 1 छक्के की मदद से 55 रन और विंस ने 39 गेंदों में 49 रनों की पारी खेली।
मलान के पवेलियन लौटने के बाद विंस ने कप्तान इयोन मोर्गन (18) के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 49 रन जोड़े। लेकिन मॉर्गन का विकेट गिरने के बाद इंग्लैंड की पारी लड़खड़ा गई औऱ 10 रन के अंदर 4 खिलाड़ी औऱ आउट हो गए। जिसके कारण इंग्लैंड 20 ओवरों में 166 रन तक ही पहुंच सकी।
न्यूजीलैंड के लिए लॉकी फर्ग्यूसन और ब्लेयर टिकनर ने 2-2 विकेट, वहीं मिचेल सैंटनर और ईश सोढ़ी ने 1-1 विकेट अपने खाते में डाला।