इंग्लैंड को 5 विकेट से हराकर T20 World Cup 2021 के फाइनल में पहुंची न्यूजीलैंड, डेरिल मिचेल बने जीत के हीरो

Updated: Wed, Nov 10 2021 23:15 IST
Image Source: Google

न्यूजीलैंड ने बुधवार को आबू धाबी में खेले गए आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड को 5 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। न्यूजीलैंड की टीम पहली बार इस फॉर्मेट के वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है। इंग्लैंड के 166 रनों के जवाब में न्यूजीलैंड की टीम ने एक ओवर बाकी रहते हुए 5 विकेट गंवाकर ही जीत हासिल कर ली।

देखें पूरा स्कोरकार्ड

न्यूजीलैंड की जीत के हीरो रहे ओपनिंग बल्लेबाज डेरल मिचेल, जिन्होंने 47 गेंदों में चार चौकों और चार छक्कों की मदद से नाबद 72 रनों की पारी खेली। इसके अलावा डेवोन कॉनवे ने 38 गेंदों में 46 रन, वहीं जेम्स नीशम ने 11 गेंद में 27 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। 

इंग्लैंड के लिए क्रिस वोक्स और लियाम लिविंगस्टोन ने दो-दो और आदिल रशीद ने एक विकेट हासिल किया। 

इससे पहले ट़ॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड ने मोईन अली ( नाबाद 51 रन) और डेविड मलान (41 रन) की शानदार पारी की बदौलत 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 166 रन बनाए। टीम की ओर से मलान और अली ने 43 गेंदों पर 63 रनों की बेहतरीन साझेदारी की। 
इग्लैंड की ओर से एडम मिल्ने, ईश सोढ़ी, टिम साउदी और जेम्स नीशम ने एक-एक विकेट लिया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें