3rd T20I: एलन-फिलिप्स के अर्धशतकों और शानदार गेंदबाजी की मदद से न्यूज़ीलैंड ने इंग्लैंड को 74 रन से हराया
न्यूज़ीलैंड ने 4 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के तीसरे मैच में एलन-फिलिप्स के अर्धशतकों और शानदार गेंदबाजी की मदद से इंग्लैंड को 74 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ कीवी टीम ने सीरीज में अपने आपको जिंदा रखा है। इंग्लैंड इस समय सीरीज में 2-1 से आगे चल रहा है। एजबेस्टन, बर्मिंघम में खेले गए इस मैच में कीवी कप्तान टिम साउदी ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
न्यूज़ीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 202 रन का स्कोर खड़ा किया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन फिन एलन ने बनाये। उन्होंने 53 गेंदों में 4 चौको और 6 छक्कों की मदद से 83 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं ग्लेन फिलिप्स ने 34 गेंद में 5 चौको और 5 छक्कों की मदद से 69 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। फिन और ग्लेन ने 88 (47) रन की साझेदारी निभाई। इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा 2 विकेट गस एटकिंसन को मिले। एक-एक विकेट ल्यूक वुड और लिविंगस्टोन को मिले।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम 18.3 ओवरों में 128 के स्कोर पर ढेर हो गयी। इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा रन कप्तान जोस बटलर ने बनाये। उन्होंने 21 गेंद में 3 चौको और 3 छक्कों की मदद से 40 रन की पारी खेली। उनके अलावा मोईन अली ने 16 गेंद में एक चौके और 2 छक्के की मदद से 26 रन बनाये। न्यूज़ीलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा 3-3 विकेट ईश सोढ़ी और काइल जैमीसन ने लिए। 2 विकेट कप्तान टिम साउदी ने लिया। वहीं एक-एक विकेट मैट हेनरी और मिचेल सेंटनर को मिला।
न्यूज़ीलैंड की प्लेइंग इलेवन: फिन एलन, डेवोन कॉनवे, टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, डेरिल मिचेल, मिचेल सेंटनर, काइल जैमीसन, टिम साउदी (कप्तान), मैट हेनरी, ईश सोढ़ी।
Also Read: Live Score
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: जॉनी बेयरस्टो, विल जैक्स, डेविड मलान, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), मोईन अली, लियाम लिविंगस्टोन, क्रिस जॉर्डन, आदिल राशिद, ल्यूक वुड, गस एटकिंसन।