NZ vs ENG: न्यूजीलैंड ने पहले टेस्ट में इंग्लैंड को पारी औऱ 65 रनों से हराया,ये बना मैन ऑफ द मैच
25 नवंबर,नई दिल्ली। वीजे वॉटलिंग के दोहरे शतक औऱ गेंदबाजों की शानदार गेंदबाजी की दम पर न्यूजीलैंड ने बे ओवल में खेले गए पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड को एक पारी औऱ 65 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही न्यूजीलैंड ने दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। वॉटलिंग को उनके विजयी पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 353 रन बनाए थे। इंग्लैंड के लिए बेन स्टोक्स (91), जो डेन्ली (74) और रोरी बर्न्स (52) ने शानदार अर्धशतक बनाए।
इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरूआत खराब रही, लेकिन विकेटकीपर बल्लेबाज बीजे वॉटलिंग ने कॉलिन डी ग्रैंड होम और फिर मिचेल सेंटनर के साथ मिलकर पारी को संभाला।
वॉटलिंग ने सर्वाधिक 205 रन की पारी खेली। वहीं सेंटनर ने 126 रन और ग्रैंडहोम ने 65 रन की पारी खेली। जिसके चलते न्यूजीलैंड ने 9 विकेट के नुकसान पर 615 रन बनाकर अपनी पहली पारी घोषित कर दी।
पहली पारी में मेजबान कीवी टीम को 252 रनों कि विशाल बढ़त मिली।
दूसरी पारी में तेज गेंदबाज नील वेग्नर की कहर बरपाती गेंदबाजी के आगे इंग्लैंड की टीम 197 रनों पर ही सिमट गई। जिसमें जो डेन्ली ने सबसे ज्यादा 35 रन बनाए।
न्यूजीलैंड के लिए दूसरी पारी में वेग्नर ने 5 विकेट,सेंटनर ने 3 विकेट वहीं टिम साउदी और ग्रैंडहोम ने 1-1 विकेट लिया।