IND vs NZ 1st Test: 36 साल बाद भारत में टेस्ट मैच जीता न्यूजीलैंड, बेंगलुरु में टीम इंडिया को 8 विकेट से हराया

Updated: Sun, Oct 20 2024 12:32 IST
IND vs NZ 1st Test

IND vs NZ 1st Test: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया था जिसमें मेहमान टीम न्यूजीलैंड के लिए दूसरी इनिंग में विल यंग (48*) और रचिन रविंद्र (39*) ने शानदार पारी खेली। इसके दम पर पांचवें दिन न्यूजीलैंड ने 107 रनों का छोटा और आसान लक्ष्य बेहद आसानी से हासिल करके 8 विकेट ये मैच जीतकर अपने नाम कर लिया है।

इस जीत के साथ अब न्यूजीलैंड ने टेस्ट सीरीज में भारत पर 1-0 की बढ़त बना ली है। गौरतलब है कि न्यूजीलैंड ने भारत में टीम इंडिया को 36 साल बाद टेस्ट मैच में हराया है।

रचिन रविंद्र, डेवोन कॉनवे और तेज गेंदबाज़ रहे जीत के हीरो

न्यूजीलैंड ने बेंगलुरु में कमाल का प्रदर्शन किया और वो टीम इंडिया से काफी बेहतर नज़र आए। रचिन रविंद्र (पहली इनिंग में 134, दूसरी इनिंग में 39*) और डेवोन कॉनवे (पहली इनिंग में 91, दूसरी इनिंग में 17) ने न्यूजीलैंड के लिए शानदार बल्लेबाज़ी की जिसके दम पर उन्होंने मेजबानों को काफी दबाव में डाला। दूसरी तरफ कीवी टीम के गेंदबाज़ों ने भी टीम इंडिया पर कहर बरपाया।

मैट हेनरी ने बेंगलुरु टेस्ट में कुल 8 विकेट चटकाए। वहीं टीम के यंग गन गेंदबाज़ विलियम ओरौर्क ने भी विपक्षी टीम को 7 झटके दिये। टिम साउदी पूरे मैच में सिर्फ 2 ही विकेट चटका पाए, लेकिन जब वो बैटिंग करने मैदान पर आए तो उन्होंने भी महज़ 73 बॉल पर 65 रन ठोक डाले। एजाज पटेल ने भी 2 विकेट चटकाए, जिस वजह से न्यूजीलैंड को अपनी दूसरी इनिंग में सिर्फ 107 रनों का छोटा और आसान लक्ष्य बनाना पड़ा।

सरफराज और ऋषभ पंत की मेहनत पर फिरा पानी

टीम इंडिया की दूसरी इनिंग में सरफराज खान ने 195 बॉल का सामना करके 150 रन बनाए थे। वहीं ऋषभ पंत ने भी 105 बॉल पर 99 रनों की पारी खेली थी। हालांकि आखिर में ये सारी मेहनत पानी में मिल गई, क्योंकि टीम इंडिया ये मैच जीत नहीं सकी। गौरतलब है कि दूसरी इनिंग में विराट कोहली ने भी 102 बॉल पर 70 रन और रोहित शर्मा ने 63 बॉल पर 52 रन जोड़े थे।

46 पर ऑल आउट हो गई थी टीम इंडिया

Also Read: Funding To Save Test Cricket

इस मुकाबले में टीम इंडिया अपनी पहली इनिंग से ही काफी पीछे हो गई थी। दरअसल, न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज़ों ने बेंगलुरु टेस्ट के दूसरे दिन कमाल की बॉलिंग करते हुए टीम इंडिया को महज़ 46 रन पर ऑल आउट कर दिया था, जिसके बाद से उनके लिए मुकाबले में न्यूजीलैंड की बराबरी करना काफी मुश्किल हो गया। गौरतलब है कि ये भारतीय टीम का अपने घर पर बनाया गया सबसे कम टेस्ट स्कोर था जिसका खामियाजा उन्हें मैच हराकर भुगतना पड़ा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें