NZ vs PAK: न्यूजीलैंड ने चौथे T20I में पाकिस्तान को 115 रन से रौंदा, 2 गेंदबाजों के आगे पस्त हुई पाक टीम

Updated: Sun, Mar 23 2025 15:20 IST
NZ vs PAK: न्यूजीलैंड ने चौथे T20I में पाकिस्तान को 115 रन से रौंदा, 2 गेंदबाजों के आगे पस्त हुई पाक
Image Source: Twitter

New Zealand vs Pakistan 4th T20i Highlights: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने रविवार (23 मार्च) को माउंट मॉन्गनुई में खेले गए चौथे टी-20 इंटरनेशनल में पाकिस्तान को 115 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया। इसके साथ ही न्यूजीलैंड ने पांच मैचों की सीरीज में 3-1 की बढ़त बना ली है। 

पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद न्यूजीलैंड ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 220 रन बनाए। ओपनिंग बल्लेबाज फिन एलन ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 20 गेंदों में 6 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 50 रन की पारी खेली, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।  वहीं कप्तान माइकल ब्रेसवेल ने 26 गेंदों में नाबाद 46 रन बनाए, जिसमें 5 चौके औऱ 2 छक्के जड़े।  इसके अलावा टिम सेफर्ट ने 22 गेंदों में 44 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। 

पाकिस्तान के लिए हारिस रऊफ ने 3 विकेट, अबरार अहमद ने 2 विकेट और अब्बास अफरीदी ने 1 विकेट अपने खाते में डाला। 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान को पारी की दूसरी गेंद पर ही झटका लगा। इसके बाद थोड़े-थोड़े अंतराल पर विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया और पाकिस्तान 16.2 ओवर में 105 रनों पर ऑलआउट हो गई। टॉप स्कोरर रहे अब्दुल समद ने 30 गेंदों में 44 रन बनाए और इरफान खान ने 16 गेंदों में 24 रन। टीम के 9 खिलाड़ी दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके। 

न्यूजीलैंड के लिए शानदार गेंदबाजी करते हुए जैकब डफी ने 4 विकेट, जैक्री फ़ौल्केस ने 3 विकेट, विलियम ओ’रूर्के, जेम्स नीशम, ईश सोढ़ी ने 1-1 विकेट लिया। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

सीरीज का पांचवां और आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मैच 26 मार्च को वेलिंग्टन में खेला जाएगा। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें