न्यूजीलैंड ने दूसरे टी-20 मैच में पाकिस्तान को 17 रनों से हराया, श्रृंखला 1-1 से बराबर
दुबई/नई दिल्ली, 06 दिसम्बर (हि.स.) । न्यूजीलैंड ने दूसरे टी-20 मैच में पाकिस्तान को 17 रनों से हराकर श्रृंखला 1-1 से बराबर कर लिया। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट गंवाकर 145 रन बनाए थे, जिसके जवाब में पाक टीम 18.5 ओवर में 127 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।
मैच में ऑलराउंड प्रदर्शन करने वाले एंटोन डेवचिच को मैन ऑफ द मैच दिया गया। डेवचिच ने 22 रनों की पारी खेलने के अलावा दो विकेट भी हासिल किए। पूरी सीरीज में शानदार गेंदबाजी करने वाले न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ल्यूक रोंची को मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार दिया गया।
न्यूजीलैंड से मिले 146 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाक टीम की शुरुआत बेहद ही खराब रही और सलामी बल्लेबाज सरफराज अहमद पहले ओवर की चौथी गेंद पर सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए। उसके बाद बल्लेबाजी करने आए मोहम्मद हफीज 9 रन बनाकर और हैरिस सोहेल 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
दूसरी ओर ओपनर अहमद शहजाद क्रीज पर बने रहे, लेकिन न्यूजीलैंड में गेंदबाज नियमित अंतराल पर विकेट लेते रहे और पाकिस्तान को मैच में कभी भी वापसी का मौका नहीं दिया। हालांकि शाहिद आफरीदी ने धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान को जीत की आस लगाई, लेकिन वो भी 11 गेंदों में 28 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
न्यूजीलैंड की ओर से गेंदबाजी करते हुए जिमी निशाम ने 25 रन देकर तीन विकेट और काइल माइल्स ने 26 रन देकर तीन विकेट लिए, जबकि एंटोन डेवचिच ने 16 रन देकर दो बल्लेबाजों को पवेलियन पहुंचाया। इसके अलावा डेनियल विटोरी और मैट हेनरी को एक-एक सफलता मिली।
इससे पहले टॉस हारकर न्यूजीलैंड की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट गंवाकर 145 रनों का सामान्य सा स्कोर बनाया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 49 रन जोड़कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दी। लेकिन एंटोन डेवचिच (21) और केन विलियम्सन (32) के आउट होने के बाद टीम लड़खड़ा गई।
चार विकेट गिरने के बाद टॉम लैथम (26) और ल्यूक रोंची (31) ने पारी को संभाला और पाकिस्तान के सामने सम्मानजनक स्कोर बनाने में अहम भूमिका निभाई। पाकिस्तान की ओर से गेंदबाजी करते हुए शाहिद आफरीदी और उमर गुल को दो-दो सफलताएं मिलीं, जबकि मोहम्मद हफीद, रजा हसन और सोहेल तनवीर ने एक-एक विकेट लिया।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द