2 खिलाड़ियों के आगे पस्त की पाकिस्तान की पूरी टीम, 10 ओवर में मैच जीतकर न्यूजीलैंड ने 4-1 से जीती सीरीज

Updated: Wed, Mar 26 2025 15:32 IST
2 खिलाड़ियों के आगे पस्त की पाकिस्तान की पूरी टीम, 10 ओवर में मैच जीतकर न्यूजीलैंड ने 4-1 से जीती सी
Image Source: Twitter

New Zealand vs Pakistan 5th T20I Highlights: जेम्स नीशम (James Neesham) की बेहतरीन गेंदबाजी और टिम सेफर्ट (Tim Seifert) की तूफानी पारी के दम पर न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने बुधवार (26 अक्टूबर) को वेलिंग्टन के स्काई स्टेडियम में खेले गए पांचवें औऱ आखिरी टी-20 इंटरनेशऩल में पाकिस्तान को 8 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही न्यूजीलैंड ने सीरीज 4-1 से अपने नाम कर ली। 

पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद पाकिस्तान की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 128 रन बनाए। कप्तान  सलमान आगा ने 39 गेंदों में 6 चौकों औऱ ए छक्के की मदद से 51 रन की पारी खेली। वहीं शादाब खान ने 20 गेंदों में 28 रन बनाए। टीम के 8 खिलाड़ी दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके। 

न्यूजीलैंड के लिए जेम्स नीशम ने चार ओवर में 22 रन देकर 5 विकेट लिए, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गाय। इसके अलावा जैकब डफी ने 2 विकेट, बेन सियर्स और ईश सोढ़ी ने 1-1 विकेट लिया। 

इसके जवाब में न्यूजीलैंड ने सिर्फ 10 ओवर में 2 विकेट गवाकर ही जीत हासिल कर ली। न्यूजीलैंड की शुरूआत धमाकेदार रही औऱ टिम सेफर्ट औऱ फिन एलन की जोड़ी ने मिलकर 6.2 ओवर में पहले विकेट के लिए 93 रन जोड़े। 

सेफर्ट ने 38 गेंदों में 6 चौकों औऱ 10 छ्ककों की मदद से नाबाद 97 रन की तूफानी पारी खेली। वहीं एलन ने 12 गेदों में 27 रन जोड़े। 

पाकिस्तान के लिए दोनों विकेट सुफ़ियान मुकीम ने अपने खाते में डाले। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

अब दोनों टीमों के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी, जिसका पहला मुकाबला 29 मार्च को होगा। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें