न्यूजीलैंड ने पांचवें वन डे में श्रीलंका को 108 रनों से हराया

Updated: Tue, Feb 10 2015 19:19 IST

नई दिल्ली, 23 जनवरी (CRICKETNMORE) । न्यूजीलैंड ने पांचवें वन डे क्रिकेट मैच में ल्यूक रोंची और ग्रांट एलियोट की रिकार्ड साझेदारी की बदौलत आज श्रीलंका को 108 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड ने सीरीज में 3-1 की बढत बना ली है।  रोंची (नाबाद 170) और एलियोट (नाबाद 104) ने 267 रन की अटूट साझेदारी करके विश्व रिकार्ड बनाया जिससे न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में पांच विकेट पर 360 रन बनाये।


जरूर पढ़ें ⇒ रोंची और इलियट ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड


एक समय पर उसके पांच विकेट 93 रन पर गिर गए थे। रोंची ने 99 गेंद की अपनी पारी में नौ छक्के और 14 चौके लगाये। उन्होंने सातवें नंबर पर उतरकर सर्वोच्च पारी खेलने का रिकार्ड भी बनाया। वहीं एलियोट ने 96 गेंद की पारी में 104 रन बनाये। श्रीलंका के लिये भी तिलकरत्ने दिलशान ने शतक जमाया लेकिन उनके आउट होने के बाद पारी का पतन हो गया।

श्रीलंका के आखिरी आठ विकेट आठ ओवरों में 41 रन के भीतर गिर गए। श्रीलंकाई पारी छह ओवर बाकी रहते सिमट गई। न्यूजीलैंड ने इस जीत के साथ श्रृंखला में 3–1 की बढत बना ली। नेल्सन में मंगलवार को खेले गए चौथे वनडे में उसके आखिरी छह विकेट सिर्फ 31 रन पर गिर गए थे। जीत के लिये 361 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका ने पहला विकेट 93 रन पर गंवाया जब कार्यवाहक कप्तान लाहिरू तिरिमन्ने 45 के स्कोर पर आउट हुआ।


(एजेंसी)

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें