NZ vs SL 1st ODI: न्यूजीलैंड ने पहले वनडे में श्रीलंका को 9 विकेट से रौंदा, मैट हेनरी गेंद से बने हीरो

Updated: Sun, Jan 05 2025 09:43 IST
Image Source: Google

NZ vs SL 1st ODI: न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को टी-20 सीरीज में धूल चटाने के बाद अब वनडे सीरीज में भी जीत के साथ आगाज़ किया है। बेसिन रिजर्व, वेलिंगटन में खेले गए पहले मैच में कीवी टीम ने श्रीलंका को 9 विकेट से हराकर तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 बढ़त हासिल कर ली है। कीवी टीम की इस जीत में गेंद से मैट हेनरी जीत के हीरो रहे।

इस मैच में घरेलू टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और गेंदबाजों ने अपने कप्तान के फैसले को सही साबित करते हुए श्रीलंका को 43.4 ओवर में 178 रनों पर ऑलआउट कर दिया। श्रीलंका के लिए ओपनर अविष्का फर्नांडो ने 63 गेंदों में 56 रन बनाकर लड़ने का जज्बा दिखाया लेकिन बाकी बल्लेबाजों से उन्हें साथ नहीं मिला।

कीवी टीम के लिए मैट हेनरी ने 10 ओवरों में 19 रन देकर 4 विकेट चटकाए जबकि जैकोब डफ्फी और नेथन स्मिथ ने 2-2 विकेट लिए। 179 रनों के मामूले से लक्ष्य का पीछा करने उतरी कीवी टीम ने बिना किसी परेशानी के 26.2 ओवर में 1 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। ओपनर विल यंग ने 86 गेंदों में नाबाद 90 रनों की पारी खेली।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

ओपनर रचिन रविंद्र ने भी आउट होने से पहले 36 गेंदों में 45 रन बनाए। जबकि मार्क चैपमैन ने भी नाबाद 29 रन बनाए। श्रीलंका के लिए एकमात्र विकेट चामिंडु विक्रमासिंघे ने लिया। इस हार के बाद श्रीलंका के लिए सीरीज जीतना काफी मुश्किल होगा क्योंकि अब उन्हें बाकी बचे दोनों मैच जीतने होंगे। अब अगर श्रीलंका ने अगले मैच में एक भी गलती की तो वो तीसरे मैच से पहले ही सीरीज गंवा बैठेंगे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें