बुलावायो टेस्ट: शॉन विलियम्स का संघर्ष काम ना आया, न्यूजीलैंड एक पारी और 117 रन विजयी

Updated: Sun, Jul 31 2016 18:00 IST
बुलावायो टेस्ट: शॉन विलियम्स का संघर्ष काम ना आया, न्यूजीलैंड एक पारी और 117 रन ()

31 जुलाई, बुलावायो (CRICKETNMORE)। बुलावायो में खेले गए पहले टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड ने जिम्बाब्वे को 1 पारी और 117 रनों से हरा दिया। दूसरे दिन के स्कोर 315/4 से आगे खेलने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने तीसरे दिन 6 विकेट पर 576 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। जिसके जबाव में जिम्बाब्वे टीम के 295 रन पर ऑल आउट हो गई। पूरा स्कोरकार्ड हिन्दी में

315/4 से आगे खेलने उतरी जिम्बाब्वे की टीम के लिए तीसरे दिन की शुरुआत कोई खास नहीं रही और इश सोढ़ी केवल 11 रन बनाकर आउट हो गए।  लेकिन इसके बाद जोस टेलर ने विकेटकीपर बल्लेबाज़ बी जे वॉटलिंग के साथ मिलकर शानदार बल्लेबाजी की। जोस टेलर ने कमाल करते हुए नॉट आउट 173 रन बनाए तो साथ ही बी जे वॉटलिंग ने 107 रन की शानदार पारी खेली। बी जे वॉटलिंग के आउट होते ही न्यूजीलैंड टीम ने पारी घोषित कर दी। दोनों ने मिलकर छठे विकेट के लिए रिकॉर्ड 252 रनों की पार्टनरशिप की।

गौरतलब है कि जिम्बाब्वे की पहली पारी 164 रन पर सिमट गई थी जिसके कारण न्यूजीलैंड की टीम पहली पारी के आधार पर 412 रनों की बढ़त बना ली है। जिम्बाब्वे की टीम जब अपनी दूसरी पारी खेलने उतरी तो दबाव उनके बल्लेबाजों पर साफ झलक रहा था। ऐसे में तीसरे दिन के खेल खत्म होने तक जिम्बाब्वे की टीम हार के दरवाजे पर पहुंच गई थी। जिम्बाब्वे ने अभी तक तीसरे दिन के खेल खत्म होने तक 121/5 का स्कोर बना लिया था। कोहली और केएल राहुल ने लपका यह हैरान करने वाला कैच: देखें वीडियो

चौथे दिन का खेल जिम्बाब्वे के शॉन विलियम्स ने शानदार शतक 119 रन बनाकर जिम्बाब्वे के लिए हार को रोके रखा। जिम्बाब्वे के एस विलियमसन को मिशेल संतनेर ने आउट किया। ग्रेम क्रेमर और सिकंदर बट्ट ने 33 और 37 रन की पारी खेली। शॉन विलियम्स ने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का पहला शतक जमाया

न्यूजीलैंड की तरफ से गेंदबाजी में ट्रेंट बोल्ट ने 4 विकेट चटकाए तो वहीं टिम साउथी, नील वैगनर को 2 विकेट मिले और मिशेल संतनेर के अलावा इश सोढ़ी को 1 - 1 विकेट मिला।

इस तरह पहले टेस्ट मैच के चौथे पारी में जिम्बाब्ने 295 रन पर आउट हो गई और न्यूजीलैंड की टीम एक पारी और 117 रन से टेस्ट मैच जीतने में सफल रही।

टॉस- जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। जिम्बाब्वे के कप्तान ग्रीम क्रैमर ने बनाया टेस्ट क्रिकेट का सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें